रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद रायपुर महिलाप्रकोष्ठ की मातृष्क्तियों ने किया श्यामनगर वृद्धाश्रम में वृद्धजनों का सेवा, सम्मान ,अभिव्यक्त की संवेदना, किया
खरोरा:---: अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद रायपुर महिला प्रकोष्ठ की बहनो द्वारा रविवार को *मध्यान्ह*2बजे लायन्स वृद्धाश्रम श्याम नगर मे बुजुर्गों को जरुरत के गरम कपडे ,,कंबल, फल , बिस्किट आदि सामानों को रायपुर महिला इकाई बहनो के सहयोग से नवज्योति मूक बधीर बालिका बालआश्रम मे वितरण किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीदी पं अन्जु पांडे, दीदी 'प्रदेश संयोजक पं यामिनी शर्मा , पं गिरिजा दीदी ,जिला संयोजिका, प्रदेश सचिव पंडित सावित्री दीदी , जिला उपाध्यक्ष पंडित सेल्जा तिवारी , मीडिया प्रभारी अन्किता तिवारी , बिरगांव ब्लाक, अध्यक्ष पंडित अणुपुर्णा तिवारी , उपाध्यक्ष पंडित संगीता शर्मा , पंडित मीना बहन, पंडित रुकमनी दीदी , पंडित निम्मी शुक्ला , पंडित नितु शर्मा, पंडित सरिता शर्मा , पंडित सविता शर्मा सभी बहनो की सहयोग से 40,कन्बम्ल, फ़ल, बिस्कुट का वितरण किया गया ,उत्साह और सकारात्मक उर्जा से आप सभी बहनो ने अपना बहुमुल्य समय और अपना योगदान दिया आशा है कि ईश्वर हमे ऐसा अवसर हमेशा प्रदान करे एवम हम सतत प्रयासरत रहे, आप सभी बहनो का दिल से धन्यवाद दिया । जिसने सहयोग दिये बुजुर्गो का आशीर्वाद और खुशी हमे देखने को मिलि आप सभी बहनो का बहुत बहुत धन्यवाद आभार प्रकट किया । जय श्री परशुराम जी की सभी बहनो को साधुवाद पंडित ज्योति शर्मा - रायपुर जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ दिया ।
बाईट-1 प्रदेश अध्यक्ष अंजू पांडे
बाईट-2- प्रदेश संयोजक पंडित यामिनी शर्मा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.