लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
थाना हथबंद पुलिस द्वारा सूने मकान से लाखों रुपए की चोरी करने वाले चार अपचारी बालकों को लिया गया अभिरक्षा में
रिपोर्ट करने के 24 घंटे के भीतर चोरी के सभी आरोपियों को पकडते हुए चोरी का पूरा सामान किया गया बरामद
अपचारी बालकों द्वारा ग्राम हथबंद में ₹4,15,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी का आभूषण किया गया था चोरी
प्रकरण में चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में पुलिस को मिली है सफलता
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया श्रीमति नोबिता यादव दिनांक 13.12.2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जिसमें प्रार्थिया द्वारा उनके दो निवास स्थल भाटापारा तथा हथबंद में होना, जिसमें से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को हथबंद वाले निवास में आकर रहना उल्लेख किया गया हैं। कि दिनांक 21.11.2023 से 02.12.2023 तक बच्चो का स्कूल में परीक्षा चल रहा था। इस बीच में हम सभी लोग हथबंद अपने निवास पर नहीं आ पाये थे, उसके पश्चात *जब दिनांक 09.12.2023 को हथबंद अपने निवास पर जब आये तो, घर स्टोररूम (बाथरूम) में रखे सोने चांदी के आभूषण, अंगुठी, हार, लाकेट, फुल्ली, पायल आदि कुल कीमती ₹4,15,000 (चार लाख पंद्रह हजार रूपये) किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया* कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं एसडीओपी भाटापारा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक अजय झा थाना प्रभारी हथबंद के नेतृत्व विवेचना दौरान प्रकरण मे *संदेही 04 अपचारी बालकों से पुछताछ किया गया, जिसमें अपचारी बालकों द्वारा चोरी करना कबुलने से विधि से संघर्षरत 04 बालको के मेमोरेण्डम कथन पर चोरी गये संपूर्ण मशरूका सोने चांदी के जेवर कीमती ₹4,15,000 को बरामद किया* गया है। प्रकरण में चारों अपचारी बालकों का सामाजिक पृष्ठिभूमि भरकर माननीय किशोर न्यायबोर्ड न्यायालय बलौदाबाजार पेश गया है।
प्रकरण में चोरी गये मशरूका को बरामद करने में सफलता प्राप्त करने में थाना हथबंद से सउनि नेतराम पटेल, आरक्षक प्रशांत दीवान, धर्मेंद्र यादव, कमलेश्वर बर्मन, भारत बंजारे, प्रदीप शर्मा, उमाशंकर कुर्रे, सहारानिय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.