दाहोद गुजरात।
नमस्कार, ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन पश्चिम रेलवे, पश्चिमी जोन का जोनल चुनाव का नोटिफिकेशन 3 नवंबर 2023 को जारी किया गया ।
नोटिफिकेशन के अनुसार 11 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच अध्यक्ष और जनरल सेक्रेटरी के लिए पर्चा चुनाव अधिकारी के पास दाखिल करना था और 16 दिसंबर को 4:00 बजे तक पर्चा वापस करने का समय दिया गया था ।
उसके बाद नॉमिनेशन की जांच करके सही पाए गए नॉमिनेशन का डिक्लेरेशन करना था। तत्पश्चात समय अनुसार केवल दो ही नामिनेशन आए और सही पाए गए। जिसमें जोनल अध्यक्ष के लिए श्री रामनाथ पाटिल और जोनल महासचिव के लिए श्री वी डी बारोट का पर्चा सही पाया गया ।
यह जोनल चुनाव दिनांक 17.12.2023 को बोर्ड रूम, पहली मंजिल, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद में रखा गया था। जिसमें चुनाव अधिकारी श्री सुभाष यादव और चुनाव आब्जर्वर श्री सुधाकर भामरे को नियुक्त किया गया था। तत्पश्चात रेल प्रशासन की तरफ से श्री संदीप भंडारे APO (V) अहमदाबाद को नामित किया गया था । इनकी देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें निर्विरोध चुनाव किया गया, क्योंकि उपरोक्त पद हेतु और किसी का नॉमिनेशन नहीं था। मैं उपरोक्त पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आप ओबीसी संगठन को और आगे बढ़ाएं और ओबीसी कर्मचारियों की समस्याओं का हल करें।
दाहोद गुजरात वर्कशॉप शाखा से अध्यक्ष सुनील यादव और सचिव प्रदीप प्रजापति कि ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
दाहोद गुजरात से पूनम प्रदीप प्रजापति कि रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.