आदिवासी सेवा सहकारी समिति चपोरा पं.क्र.3087 पहुंचे 159 बोरी अवैध धान को पकडा
कोटा मंडी स्पेक्टर और पटवारी ने मंडी अधिनियम के तहत धान के साथ वाहन को भी जब्त कार्रवाई की है
बिलासपुर / जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होने के बाद से ही बिचौलिए अवैध के बिक्री करने सक्रिय हो गए हैं।जो किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर न्यूनतम दर में धान की खरीदी करते हैं और मोटी कमाई करने की मंशा से धान खरीदी करने के बाद ऐसे किसी कृषकों को निशाना बनाते हैं।जिनके पास जमीन तो है,लेकिन खरीदी केंद्र में बेचने के लिए धान नहीं है।
इसी क्रम में पोड़ी व बिरगाहनी से पहुंची अवैध रूप धान बेचने पहुंचने पर वाहन को चपोरा मंडी मे पकड लिया। जानकारी मिलने के बाद वाचन निरीक्षण के दौरान मंडी इंस्पेक्टर व पटवारी ने सेवा सहकारी समिति चपोरा के धान खरीदी केंद्र में छापा मारी तो रामहारे बिरको पिता रामजी बिरको निवासी पोड़ी 100 कट्टी धान व बेदराम पैकरा वाहन पिकअप में 59 बोरी अवैध धान के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में पिकअप गाड़ी क्रमांक सीजी 10 सी 4968 के वाहन चालक ने बताया कि वह ग्राम बिरगाहनी से व्यापारी का धान लेकर मंडी पहुंचा था।जिसे किसान बेदराम पैकरा के नाम से धान खपाने की योजना थी। व्यापारी अपने उद्देश्य में सफल हो पाता इससे पहले ही पकड़ लिया गया। मामले में पत्रकारों से सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ धान उपार्जन समिति एवं मंडी अधिनियम के तहत 159 बोरी धान के साथ एक पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
वाहन छोड़कर केवल अवैध धान पर हुई थी कार्रवाई: किसानों ने अधिकारियों को बताया कि चपोरा में 14 दिसंबर को कृषक रामहारे बिरको पिता रामजी बिरको के नाम पर धान बेचने पहुंचे एक वाहन के साथ 100 बोरी अवैध धान को पकड़ा गया था। पकड़ेे जाने के बाद केवल अवैध धान पर कार्रवाई की गई थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.