अपने पिता पर हमला करने वाले आरोपी को बेलगहना पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार
पिता की मोटर साइकिल,पैरावट और झोपड़ी को आग से जलाकर खाख करने वाले आरोपी गिरफ्तार
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर / दिनांक 20.12.23 के शाम लगभग 06:00 बजे आरोपी प्रीतम सिंह उइके द्वारा प्रार्थी लक्ष्मण उइके को गाली गुप्तार का जान मारने की धमकी देकर घर के हीरो हौंडा मोटर साइकिल,पैरावट एवं झोपडी को आग लगा दिया,
प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सादर का अपराध क़ायम कर विवेचना मे लिया गया,घटना के बारे मे वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया.जहा आरोपी तत्काल गिरप्तार करने की निर्देश देने पर ग्राम बहेरामुड़ा से आरोपी प्रीतम सिंह उइके पिता लक्षण सिंह उम्र 25 साल साकिन रमनपारा बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर आज दिनांक 21.12.23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही मे प्रआर बी करकेट्टा, आर विनोद यादव, कौशल बिंझवार का विशेष योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.