दिनांक 13.12.2023 थाना पखांजूर
नाबालिक लडकी को अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पखांजूर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 09.12.2023 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.12.2023 के 17.30 बजे प्रार्थी के नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में गुम इंसान क्र. 41/23 एवं अपराध क्रमांक 233/23 धारा 363 भादवि कायम कर जॉच पता तलाश में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजुर तथा थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक लक्ष्मण केंवट के मार्गदर्शन में अपृहता की पतासाजी के दौरान अपहृता का ग्राम पीव्ही 64 श्रीपुर में होना पता चलने पर दिनांक 12.12.2023 को तत्काल थाना पखांजूर से पुलिस टीम भेजकर अपहृता को संदेही मिथुन जोद्दार पिता चितरंजन जोद्दार उम्र 22 वर्ष साकिन पीव्ही 64 श्रीपुर थाना परतापुर के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया, पीडिता से पूछताछ किया गया जो मिथुन जोद्दार निवासी पीव्ही 64 श्रीपुर के द्वारा दिनांक 08.12.23 के शाम 17.30 बजे बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभगन देकर अपने साथ महासमुंद ले जाकर मेरे साथ मेरे मना करने के बावजूद जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है बताने पर प्रकरण में धारा 366, 376(2) (ढ) भादवि. 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। संदेही मिथुन जोद्दार को पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल करने से आरोपी मिथुन जोद्दार पिता चितरंजन जोद्दार उम्र 22 वर्ष साकिन पीव्ही 64 श्रीपुर थाना परतापुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। अपृहता की पतासाजी करने में निरीक्षक लक्ष्मण केवट, उपनिरी प्रेमकुमार झा, सउनि बिन्दुलता देवांगन, प्रआर 652 लिहेन्द्र देवांगन, आर.क्र. 797 डोमेश्वर यामले, आर क. 865 पवन सोम, म.आर. 247 सरोज मण्डावी का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.