नवयुग विकास फाउंडेशन ने शासकीय बच्चो के ब्लड ग्रुप का मोर हॉस्पिटल के सहयोग से करवाया जांच ।
रायपुर छत्तीसगढ़। नवयुग विकास फाउंडेशन 2007 की रजिस्टर्ड संस्था कई कोर क्षेत्रो जैसे पर्यावरण,बालिका शिक्षा ,महिला शक्तिकरण, स्वास्थ्य, ट्रांसजेंडर आदि और कई कार्यों में काम करती आ रही है।इंसान के खून का रंग बेशक लाल है लेकिन इसके कई ग्रुप हैं और हर सभी लोगों के शरीर में अलग-अलग ग्रुप का खून पाया जा सकता है। वास्तव में आपका ब्लड टाइप क्या है, यह आपको विरासत में मिले जीनों द्वारा निर्धारित होता है। आपके खून का प्रकार कोई भी हो, आपके द्वारा डोनेट किये ब्लड किसी की जिंदगी बचाने का काम कर सकता है।इसलिए बच्चो सभी वर्गो को अपना ब्लड ग्रुप जानना बहुत जरूरी है ।
अभी सभी स्कूलों में यू डाइस एंट्री में बच्चो के ब्लड ग्रुप एंट्री की जा रही है जन्हा बच्चो को अपना ब्लड ग्रुप का पता नही है और उनके परिवार जन भी इससे न जागरूक है इसलिए फाउन्डेशन शासकीय स्कूल में बच्चो के ब्लड ग्रुप पहचान करवाने उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैंप करवा रही है जिसमें दलदल सिवनी के बच्चो का ब्लड ग्रुप चेक करके बताने से उनके चेहरों पर मुस्कान देख अच्छा लगा और बच्चे उनके परिजन खुश हुए ।जिसमे बच्चो और उनके परिवार जनों का स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दे सके और उनका समाधान कर सके यह कोशिश फाउन्डेशन की ओर से की जा रही है ।साथ ही किसी भी।संस्था को ब्लड डोनेशन और स्वास्थ्य से संबधी कोई भी जानकारी के लिए फाउंडेशन के 8103948500 नम्बर पर संपर्क कर सकते है ।साथ ही सर्दी के इस मौसम में गरीबों के लिए कंबल या स्वेटर या सहयोगात्मक राशि ,दान कर गरीबों या जरूरत मंदो तक पहुंचाना चाहते है तब भी संपर्क कर डोनेट कर सकते है । फाउन्डेशन लगातार कई कार्य क्षेत्रों के माध्यम से सहायता करने में तत्पर है।साथ ही नवयुग विकास फाउंडेशन के माध्यम से नवयुग राइजिंग स्टार सीजन 1 का आगाज नए साल में होने जा रहा है कोई भी इस प्रोग्राम में स्पॉन्सर कर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते है।
सी एन आई न्यूज के लिए हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.