दल्ली राजहरा- आज १९ दिसंबर को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा व छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का ४४ वा शहादत दिवस दल्ली राजहरा में गरिमापूर्ण रुप से मनाया गया
सी एन आई न्यूज दल्ली राजहरा से हर्ष रामटेके की रिपोर्ट
सबसे
पहले छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो से आये हुए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन युनियन कार्यालय में सुबह १० बजे से शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद कॉम्रेड शंकर गुहा नियोगी व स्वर्गीय गणेश राम चौधरी जी के तैल चित्रो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर आरंभ किया गया जिसमें संगठन के भावी राजनीतिक कार्यक्रमो पर मोर्चा के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचारों को रखा
दोपहर २ बजे कार्यकर्ता सम्मेलन की समाप्ति घोषणा करने पश्चात छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यालय से रैली के माध्यम से शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा स्थल पुराना बाजार चौक पर जाकर शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर शहीद को लाल सलाम के गगनभेदी नारो के साथ लाल सलामी दीया गया व प्रतिमा स्थल पर आमसभा का आयोजन रखा गया जहा पर मोर्चा के आये हुए प्रतिनिधियों ने शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत और सपनो को याद करते हुए अपने विचार रखे।
शहादत दिवस पर आयोजित आमसभा को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कॉम्रेड जनक लाल ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता कॉम्रेड लैलन कुमार साहू, नवाब जिलानी, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष कॉम्रेड सोमनाथ उईके, वरिष्ठ साथी कॉम्रेड राजाराम, कॉम्रेड शैलेश बम्बोडे व कॉम्रेड योगेश यादव (अध्यक्ष युवा बेरोजगार संघ) ने संबोधित किया व मंच संचालन छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के महामंत्री कॉम्रेड रामचरण नेताम ने किया तथा मोर्चा के सांस्कृतिक कला मंच "नवा अंजोर" के जन गायक-जन कवि कॉम्रेड मुरली रंगारी व साथीयों द्वारा क्रांतिकारी जनगीत के माध्यम से अमर शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया
शहादत दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉम्रेड कृष्णा यादव (सचिव छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा), कॉम्रेड सुरेन्द्र साहू (उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ), हितेश डोंगरे व युवा बेरोजगार संघ का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कॉम्रेड जनक लाल ठाकुर
पूर्व विधायक व अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा
दल्ली राजहरा



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.