कंदाड़ी में संपन्न हुआ दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
कनेरी कंदाड़ी के बच्चों ने मारी बाज़ी
मोहला 22/12/23
मोहला अंतर्गत आने वाले ग्राम कंडारी में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 21 और 22 दिसंबर को किया गया जिसमें 21 दिसंबर को उद्घाटन एवं 22 दिसंबर को समापन हुआ।
उद्घाटन के मुख्य अतिथि नोहरू राम कुमेटी, जनपद सदस्य एवं आर के अंबाडे, संकुल प्राचार्य , इंद्रा मंडावी, पूर्व जनपद सदस्य, केवल साहू, संकुल समन्वयक के आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ और अतिथियों द्वारा गोला फेंक कर खेल प्रारंभ किया गया। संकुल स्तरीय खेल में संकुल के कुल सात शालाओं ने भाग लिया जिसमे कनेरी और कंदाड़ी के बच्चों ने सबसे अधिक खेल में विजय होकर बाजी मारी।
केवल साहू संकुल समन्वयक ने खेल को शिक्षा और जीवन का प्रमुख हिस्सा बताते हुए कहा की बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी ध्यान रखना चाहिए जिसके लिए खेल जरूरी है। केवल साहू ने बताया कि बच्चों को खेल के बारे में जानकारी होनी चाहिए साथ ही खेल के नियमों एवं खेल के फायदे को भी जानना चाहिए। साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई शुभकामनाएं दी।
आर के अंबाडे संकुल प्राचार्य* ने बताया कि लंबी अंतराल के बाद खेल का आयोजन होने से ग्रामीण शिक्षण एवं स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है सभी बच्चे रुचि लेकर आनंद के साथ खेल में भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन आर के अंबाडे एवं इंदिरा मांडवी के आदित्य में संपन्न हुआ। सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर संकुल के समस्त शिक्षक, सभी शाला के बच्चें एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.