मोहला मे सीता हार्डवेयर द्वारा अल्ट्राटेक सीमेन्ट की वार्षिक ठेकेदार व मिस्त्रियों की बैठक रखी गई...
सीता हार्डवेयर मोहला में देश की नंबर वन सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट की वार्षिक जिले के सीमेन्ट विक्रेता, ठेकेदार व मिस्त्रियो की बैठक रखी गई। कम्पनी के एरिया टेकिनल हेड श्री सालमन राजू एवं सब टेक्निकल इंचार्ज श्री ज्योतिरादित्य सेनापति व सीता हार्डवेयर संस्थान से श्री नारायण लाल खंडेलवाल एवं श्री शिवम खंडेलवाल उपस्थित रहे। अल्ट्राटेक टीम की ओर से 100 के करीब कॉन्ट्रेक्टर एवं मिस्त्रियों को टेक्निकल प्रशिक्षण, प्रोडक्ट नालेज घर बनाने की मार्केट में नई उपलब्ध टेक्नोलॉजी की विस्तृत रूप से जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। सभी कॉन्ट्रैक्ट मिस्त्री ने सीता हार्डवेयर द्वारा आयोजित इस मीटिंग के माध्यम से निर्माण की नई तकनीक की जानकारी ली। बैठक को सीता हार्डवेयर से श्री नारायण लाल खंडेलवाल ने संबोधित
करते हुये कहा कि, निर्माण के समयअच्छी गुणवता की सामग्री का उपयोग करे ताकि बनाया गया निर्माण की प्रंशसा होती रहे।।
इस मीटिंग में मुख्य रूप से सिंगने कंस्ट्रक्शन, गोकुल निषाद, हरीश चंद पटिया, वाशु शेख, प्रेम लाल यादव एवं अन्य कॉन्ट्रैक्ट मिस्त्री मौजूद रहे। साथ ही सीमेंट व्यापारी गोटाटोला से श्री राजू सिन्हा एवं सोमाटोला से श्री घनश्याम निषाद उपस्थित रहे। मीटिंग के उपरांत कॉन्ट्रैक्ट मिस्त्री भाईयो के लिए भोजन एवं लकी ड्रा भी रखा गया था।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.