Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, December 23, 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा : पेंड्रा जनपद के 14 ग्राम पंचायतों में 22 से 30 दिसंबर तक लगेगा शिविर

 विकसित भारत संकल्प यात्रा : पेंड्रा जनपद के 14 ग्राम पंचायतों में  22 से 30 दिसंबर तक लगेगा शिविर



प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:

       लाभार्थियों तक योजनाओं की शतप्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए रूट प्लान के अनुसार 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जनपद पंचायत पेंड्रा के 14 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन ग्राम पंचायतों में प्राचार वाहन सबेरे 9 बजे से और दोपहर 2 बजे से शिविर स्थल पर पहुुंचेगा। निर्धारित रूट प्लान के अनुुसार 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत बचरवार में सुबह 9 बजे एवं ग्रामविकसित भारत संकल्प यात्रा : पेंड्रा जनपद के 14 ग्राम पंचायतों में  22 से 30 दिसंबर तक लगेगा शिविर


       लाभार्थियों तक योजनाओं की शतप्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए रूट प्लान के अनुसार 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जनपद पंचायत पेंड्रा के 14 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन ग्राम पंचायतों में प्राचार वाहन सबेरे 9 बजे से और दोपहर 2 बजे से शिविर स्थल पर पहुुंचेगा। निर्धारित रूट प्लान के अनुुसार 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत बचरवार में सुबह 9 बजे एवं ग्राम पंचायत बंधी में दोपहर 2 बजे से और 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत अड़भार में सुबह 9 बजे से एवं ग्राम पंचायत कूडकई में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 

           इसी तरह 26 दिसंबर को ग्राम पंचायत गिरारी में सुबह 9 बजे से एवं लटकोनी में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत अमरपुर में सुबह 9 बजे से एवं पतगवा में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत झाबर में सुबह 9 बजे से एवं नवागांव में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत बसंतपुर में सुबह 9 बजे से एवं जाटादेवरी में दोपहर 2 बजे से और 30 दिसंबर को ग्राम पंचायत बारीउमराव में सुबह 9 बजे से एवं ग्राम पंचायत टंगियामार में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 

      इन शिविरों में छूटे हुए लाभार्थियों से योजनाओं का लाभ दिलाने फार्म भरवाएगें और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी शिविरों के लिए अलग-अलग सेक्टर अधिकारी, ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी, डे नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक अधिकारी एवं वेन (वाहन) प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है। CMO Chhattisgarh DPR Chhattisgarh #GPM पंचायत बंधी में दोपहर 2 बजे से और 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत अड़भार में सुबह 9 बजे से एवं ग्राम पंचायत कूडकई में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 

           इसी तरह 26 दिसंबर को ग्राम पंचायत गिरारी में सुबह 9 बजे से एवं लटकोनी में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत अमरपुर में सुबह 9 बजे से एवं पतगवा में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत झाबर में सुबह 9 बजे से एवं नवागांव में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत बसंतपुर में सुबह 9 बजे से एवं जाटादेवरी में दोपहर 2 बजे से और 30 दिसंबर को ग्राम पंचायत बारीउमराव में सुबह 9 बजे से एवं ग्राम पंचायत टंगियामार में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 

      इन शिविरों में छूटे हुए लाभार्थियों से योजनाओं का लाभ दिलाने फार्म भरवाएगें और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी शिविरों के लिए अलग-अलग सेक्टर अधिकारी, ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी, डे नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक अधिकारी एवं वेन (वाहन) प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad