रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
अक्षत कलश का भव्य स्वागत
गांव में घर-घर अक्षत कलश् पहुंचा
खरोरा:-समीपस्ति ग्राम माँठ मे श्रीराम जन्मभुमी अयोध्या से आये अक्षत कलश का भव्य स्वागत डीजे व फटाको के साथ करते हुये पूरे गाँव का भ्रमण कराया। अक्षतकलश का पूजन अर्चना पंडित चंदन शर्मा ने किया। अवगत हो कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मे २२ जनवरी को मन्दिर मे प्राण प्रतिष्ठा होना है ।आये हुये कलस मे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण का पूजित अक्षत हैं जिसे हर गाँव तक पहुंचाने एवं हर घर तक आमंत्रण के रूप मे पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओ को दिया गया है क्योंकि छत्तीस गढ़ के हर गाँव से एक ईट मन्दिर निर्माण हेतु अयोध्या पहुंचा हैl ग्राम माँठ मंडल के सयोंजक सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि ग्राम माँठ मण्डल से ग्राम तिलदडीह, मुड़पार, पिकारी डीह, नवागाँव,व बेलदार सिवनी, मे भी कलश वितरण का राम धु नी के साथ विधि व त पूजा अर्चना कर किया गया। कार्य क्रम मे मुख्य रूप से मण्डल के सन्योजक सुरेन्द्र वर्मा सहित सहसयोजक मुकेश वर्मा, शेष नारायण वर्मा, लोकेन्द्र वर्मा, विजय यादव, राहुल यादव, राजा निर्मल कर, पवन वर्मा, तारा चन्द, श्र वन या दव लल्ला वर्मा, रामचंद्र वर्मा, तिलक वर्मा नरोत्तम यादव, शिवपाल, खेम निर्मलकर, झबबु याद व, कमलेश वर्मा शत्रुघ्न सेन, अनुराग वर्मा , यशवंत वर्मा, राकेश यादव टीनकु वर्मा, ईतवारी पटेल सहित बहुत से लोग थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.