न्युपा नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे शिक्षक सर्वेश सोनी ।
कोरबा- राष्ट्रीय शैक्षिक प्रशासन एवं योजना संस्थान न्यूपा नई दिल्ली में दिनांक 8 दिसंबर को आयोजित होने वाले लाइव स्ट्रीमिंग प्रोग्राम नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप में कोरबा जिले के राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक सर्वेश सोनी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं
वहां वे छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सामुदायिक सहभागिता से शाला विकास कार्यक्रम, शिक्षा चौपाल, कबाड़ से जुगाड़ एवं विशेष रूप से शाला प्रबंध समिति तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के उन्मुखीकरण कार्यक्रम हेतु प्राचार्य, प्रधान पाठक संग एस एमसी, एसएमडीसी के के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर साला विकास कार्यक्रम से हो रही शैक्षिक विकास तथा अधो संरचना विकास की साथ-साथ सी एस आर एवं खनिज न्यास निधि से शाला विकास कार्यक्रम हेतु विभिन्न योजना की परिकल्पना तैयार कर अपनी स्कूल के विकास के लिए कैसे कार्य किया जाता है प्रस्तुत करेंगे साथ ही समुदाय को स्कूल से कैसे जोड़े एवं उनसे कैसे आर्थिक शारीरिक एवं नैतिक सहयोग प्राप्त करें के उपायों पर अपनी राय वह अनुभव शेयर करेंगे , स्कूल विकास कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षिक नवाचार हेतु किए जा रहे प्रयासों पर अपने विचार रखेंगे तथा अपने द्वारा किए गए विभिन्न कार्य जैसे ग्राम रंजना में मछली पालन, राजीव क्रिकेट क्लब की स्थापना, किचन गार्डन विभिन्न समुदाय को स्कूल से जोड़ने में किए गए कार्यों के बारे में बताएंगे साथ ही वर्तमान कार्य स्थान मिडिल स्कूल बिंझरा में किए गए विभिन्न नवाचारों अधोसंरचना विकास, शिक्षा चौपाल, ग्रामीण जन आंदोलन, जन जागरण कोयलांचल में प्रदूषण से बचाव हेतु पर्यावरण संरक्षण के लिए के लिए किए गए अनोखे प्रयासों, की जानकारी शेयर करेंगे, सर्वेश सोनी के उपरोक्त फेस टू फेस मोड में लाइव स्ट्रीमिंग प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कश्यप संकुल प्राचार्य श्रीमती नीलू अवस्थी के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी संगठन ऑन के प्रतिनिधि तथा साला प्रबंध समिति अध्यक्ष राजाराम चौहान के साथ क्षेत्र के एवं जिले के अनेकों एक शिक्षकों एवं स्वंय सेवी संगठन ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.