डोंगरगांव
उपडांक घर डोंगरगांव से चोरी की घटना मे शामिल आरोपी राहुल टांडेकर गिर0 एवं उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल बरामद
डोगरगांव पुलिस को चोरी के मामले मे मिली सफलता, मोबाईल चोर गिर0।
आरोपी से मोबाईल जप्त कर आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत मे जेल
थाना डोंगरगांव – दिनांक 05.12.2023 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे अपराधियों पर सिकंजा कसने हेतु जारी कार्यवाही के दौरान पता तलाश मे मुखबीर सुचना मिला कि डोंगरगावं मे एक व्यक्ति के द्वारा अपने पास रखे मोबाईल को सस्ते मे बेचने हेतु ग्राहक की पुछताछ कर रहा है कि मुखबीर सुचना पर , संदेही व्यक्ति से मोबाईल के संबंध मे पुछताछ करने पर पता चला कि उक्त मोबाईल थाना डोंगरगांव के अप0क्र 317/23 धारा- 457,380 भादवि , की है जो उपडाक घर डोंगरगांव से दिनांक 29.11.23 की रात्रि मे चोरी हुआ है , संदेही को बारीकी से पुछताछ करने पर बताया कि वह मोबाईल उपडाक घर डोंगरगांव से चोरी किया है , बताने पर आरोपी कब्जे से मोबाईल सैमसंग मांडल – MO2F/ds जिसका IMEI N0 351743855476396 जिस पर मोबाईल नं0- 9589948789 लगा हुआ है को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया है , एवं आरोपी राहुल टांडेकर पिता श्री राजेश टांडेकर , उम्र- 19 साल , पता – वार्ड नं0 02 , किल्लापारा डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, छ0ग0 धारा सदर मे आज दिनांक 05.12.23 को गिर0 कर मान0 न्यायालय को ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना डोंगरगांव पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा है
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.