पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के निजी वाहन चालक के ख़राब व्यवहार से धूमिल हो रही पुलिस विभाग की छवि
गस्त की बजाय बीच राह रेत से लदे वाहनों से बेलगहना पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा की जा रही वसूली
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर .... सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बेलगहना पुलिस की छवि खराब कर रहे पुलिस पेट्रोलिंग वाहन चालक विनोद यादव के द्वारा क्षेत्र मे अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों के मालिकों से अवैध उगाही की जा रही
जिसमें वाहन चालक द्वारा महीने के हिसाब से चौकी प्रभारी बेलगहना का नाम लेकर किसी से 3000 तो किसी से 5000 रूपये की वसूली की जा रही है।
वहीं शनिवार दोपहर पुलिस गस्ती वाहन रतखंडी बरर से अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर को बेलगहना चौकी लाया जा रहा था जिसे गस्ती वाहन द्वारा के चालक द्वारा चौकी से 200मीटर पहले रेलवे अंदरब्रिज के पास रोककर मालिक से बात कराओ कहा गया उसी दौरान पहुंचे पत्रकार द्वारा पकड़े गए वाहन की वीडियो बनानी चाही गई जिसे विनोद यादव ने यह कहकर रोक दिया गया की चौकी प्रभारी मना किये हैं बात चल रहा है शाम को मिलने आ जाना साहब से ऐसा कहा गया साथ ही 29-10-2023 को रतखंडी निवासियों द्वारा बेलगहना चौकी को सूचना दी गई की घाट पर अवैध खनन हो रहा है जहाँ गश्ती वाहन घाट से वाहनों को लेकर बेलगहना चौकी ले जाने कहकर पुलिस चौकी के पहले ही लेनदेन कर छोड़ा गया जिसमें गश्ती वाहन चालक विनोद यादव की अहम भूमिका रही साथ मे एक बेलगहना पुलिस सिपाही भी दिखा.
नाम न बताये जाने की शर्त पर ग्राम करही कछार, केकरा खोली के ट्रेक्टर मालिक ने बताया की हर महीने बेलगहना चौकी गश्ती वाहन चालक विनोद यादव 5000 लेता है और महीना पूरा होने पर फोन कर चौकी प्रभारी के नाम से रूपये की मांग करता है ऐसे लेनदेन के कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें गोबरीपाट, कोटा, व रतनपुर से भी ट्रेक्टर वाहनों से वसूली की खबर मिल रही है वहीं हाइवा जैसे बड़े वाहनों से हो रहे अवैध रेत परिवहन को लेकर बेलगहना पुलिस मौन साधे हुए है।
मामले को लेकर बेलगहना क्षेत्र वासियों का कहना है की बेलगहना पुलिस का काम आजकल गश्ती वाहन का चालक कर रहा है पुलिस कर्मी गश्ती वाहन से उतर नहीं पाए होते हैं और वाहन चालक लोगों को हड़काना शुरू कर देता है इससे तो ऐसा लग रहा मानो बेलगहना चौकी एक वाहन चालक के भरोसे चल रहा हो...
यहां तक की पूर्व मे लगी खबर मे अपना जिक्र होने की बात को लेकर वाहन चालक ने खबर लिखने वालों को फर्जी मामले मे फंसा देने और देख लेने जैसी बातें पेट्रोलिंग वाहन चलाते वक़्त कही। साथ ही क्षेत्र मे घूम घूम कर कहता फिरता है की बड़े अधिकारीयों से मेरी खासी पहचान है मुझे कोई कुछ नहीं कर सकता.
वाहन चालक के दुर्व्यवहार से पुलिस की छवि खराब हो रही है जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकरियों को भी जवाब देना पड़ रहा है मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अर्चना झा का कहना है की ऐसी कोई भी बात होती है तो सीधे मुझे खबर करें मैं देखती हूं वाहन चालक प्राइवेट सेक्टर का है अथवा विभाग का उचित कार्यवाही की जाएगी।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) का कहना है की खबर के माध्यम से जानकारी मिली है चौकी प्रभारी से कहा गया है की वाहन चालक को टाइट करें या हटाएं।
बेलगहना चौकी प्रभारी अनिल अग्रवाल का कहना है की इसके बारे मे मुझे जानकारी नहीं है सीएम ड्यूटी मे हूं आकर देखता हूं।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.