Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, December 14, 2023

ट्रेलर वाहन चोरी के चार आरोपी सहित दो खरीददार जेल दाखिल

 ट्रेलर वाहन चोरी के चार आरोपी सहित दो खरीददार जेल दाखिल



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


कोरबा - जिला पुलिस व सायबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही से अंतर्जिला ट्रेलर चोरी करने वाले गिरोह के चार मुख्य आरोपी एवं दो खरीददारों को सीबीएसई चौकी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 

                                   पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा करते हुये बताया विगत दिवस 06 दिसंबर को प्रार्थी मोह० मंसूर अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03 दिसंबर को रात्रि करीब साढ़े नौ बजे से दिनांक 04 दिसंबर सुबह छह बजे के मध्य टीपी नगर महिन्द्रा शोरुम के सामने रोड किनारे से कोई अज्ञात व्यक्ति इसके पुराना ट्रेलर वाहन कमांक सीजी 12 एस 1305 को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 545/2023 धारा 379 भा०द०वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण मे तत्काल त्वरित कार्यवाही करने व अज्ञात आरोपी की धरपकड़ हेतु चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल एवं  सायबर सेल प्रभारी सउनि अजय सोनवानी सहित साईबर सेल कोरबा टीम को आवश्यक दिशा निर्देष प्राप्त हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालान में चौकी  सीएसईबी एवं सायबर सेल टीम कोरबा के द्वारा घटनास्थल का बारिकी से अवलोकन कर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों कों खंगाले जाने पर संदिग्धों के पता चलने पर सायबर सेल टीम के सहयोग से संदिग्ध आरोपीगण की पतासाजी किया गया। मुख्य आरोपी भोलेश पाल तथा उसके सहयोगी साथियों विनोद कुमार आदित्य  , संदीप कुमार राय  , कीर्ति कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर गहनता से पुछताछ करने पर टीपी नगर कोरबा से ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 1837 को 22 फरवरी 2023 को , ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 1305 को दिनांक 03 दिसंबर 2023 को स्याहीमुड़ी, दर्री से , दिनांक 13 फरवरी 2023 को ट्रेलर कमांक सीजी 22 ए सी 6619 व एसीबी कोल वासरी के सामने दीपका से एवं 26 नवंबर 2023 को ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 6013 को चोरी कर गाजी खॉन तथा रासीद खॉन उर्फ बाबू निवासी सरोरा बस्ती उरला जिला रायपुर के पास बिकी करना बताये। जिसके आधार पर वाहन खरीददार गाजी खॉन व रासिद खॉन को पकड़कर पुछताछ करने पर आरोपियों से चार ट्रेलर वाहन क्रय करना स्वीकार किया गया। सभी ट्रेलर वाहनों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अपने परिचित एक अन्य कबाड़ व्यवसायी के पास बिकी कर देना बताया गया। मामले में साक्ष्य के आधार पर आरोपियों से पृथक-पृथक कुल 07 नग मोबाईल फोन , 01 नग देशी कट्टा , नगदी रकम 50000 रूपये , 02 नग मोटर सायकल , 01 नग बोलेरो वाहन तथा प्रार्थी मंसूर अंसारी के वाहन कुछ पार्ट्स बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को अपराध धारा 379,120 (बी), 201,34,411,413 भा.द.वि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर सीएसईबी चौकी पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं वाहन खरीददार एक अन्य आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है , जिसे जल्द ही प्रकरण में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल , सउनि छेदीलाल जाटवर , प्रधान आरक्षक सुधांशु शर्मा , उदय सिंह ,  आरक्षक देवनारायण कुर्रे , विनोद तिवारी , गोपीराम दिव्य , पुरुषोत्तम मुखर्जी , सुरज खरे , लखन लाल रात्रे एवं साईबर सेल कोरबा टीम से सउनि  अजय सोनवानी , प्रधान आरक्षक गुनाराम सिंन्हा , राजेश कंवर , चन्द्रशेखर पाण्डेय , आरक्षक डेमन ओग्रे , विरकेश्वर सिंह , प्रशांत सिंह , रितेश शर्मा , आलोक टोप्पो , रवि चौबे , रामू कुर्मी , महिला आरक्षक रेनु टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है।


गिरफ्तार आरोपीगण -


भोलेश पाल पिता जगदीश प्रसाद जाति गढ़रिया उम्र 25 वर्ष निवासी हास्पिटल रोड दर्शखांचा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छग) , विनोद कुमार आदित्य पिता शिवकुमार जाति कहरा उम्र 35 वर्ष निवासी कहरापारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०) , संदीप कुमार राय पिता तुलसी राय जाति सतनामी उम्र 28 वर्ष निवासी बाजारपारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०) , कीर्ति कुमार शर्मा उर्फ यश पिता विजय कुमार शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०) हाल मुकाम वार्ड नं. 52 अशोकनगर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर , गाजी खॉन पिता सबीर खॉन उम्र 44 वर्ष निवासी नयापारा फूल चौक वार्ड नं. 49 थाना गोलबाजार जिला रायपुर (छ०ग०) और रासिद खॉन उर्फ बाबू पिता मोहम्मद खॉन उम्र 51 वर्ष निवासी गाजीनगर बीरगांव वार्ड क. 30 रायपुर थाना उरला जिला रायपुर छत्तीसगढ़।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad