भारतीय गौ क्रांति मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - जगद्गुरु शंकराचार्यों द्वारा गत माह 20 नवंबर 2023 को रामलीला मैदान , दिल्ली धर्म-संसद से गौ माता को राष्ट्रमाता के पद पर अनुमोदित कर केंद्र सरकार से संवैधानिक सम्मान दिलाने हेतु मांग रखा गया है। इसी विषय को लेकर भारतीय गौ क्रांति मंच-छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में श्रीराम मंदिर , वीआईपी रोड़ रायपुर में छत्तीसगढ़ स्तरीय गोष्ठी संपन्न हुई। भारतीय गौ क्रांति मंच के प्रचार प्रमुख झनक लाल बिसेन ने चर्चा करते हुये अरविन्द तिवारी को बताया कि इस गोष्ठी में सर्व सहमति से कई कार्य योजना क्रियान्वयन करने हेतु निर्णय लिये गये। जिसमें छत्तीसगढ़ नवनिर्वाचित छत्तीसगढ़ सरकार विधानसभा में गौमाता को-राज्य गौमाता संवैधानिक रूप से पारित करे और केंद्र सरकार को गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने हेतु विधानसभा से अपना प्रस्ताव केंद्र को भेजें। निर्वाचित राज्य सरकार विधानसभा में शिक्षा प्रणाली में गौ विज्ञान सम्मत शिक्षा को सम्मिलित करने प्रस्ताव पारित करे। निर्वाचित राज्य सरकार गौ सेवा आयोग का दायित्व योग्य प्रतिनिधि को सौंपे। निर्वाचित राज्य सरकार जिस घर में गाय हो , उसी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विधानसभा में प्रस्ताव पारित करें। इसके अलावा भारतीय गौ क्रांति मंच संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ के पांच स्थानों से जन जागरण गौ यात्रा निकलने पर सहमति दी गई। इस गोष्ठी में बारह जिलों के 150 गौ प्रतिनिधि शामिल हुये , जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नवीन अग्रवाल , प्रचार प्रमुख झनक लाल बिसेन , उमेशानंद महाराज , कार्यकारिणी अध्यक्ष विपुल शर्मा , महामंत्री राजा पांडे , ओमेश बिसेन , गायत्री परिवार उपजोन समन्वयक सीपी साहू , प्रेम शंकर गौठिया , दिलीप पाणिग्रही विशेष रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.