डोंगरगांव राजनांदगांव।
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय खो खो कोचिंग कैम्प, सपन्न,।
समीपवर्ती ग्राम कबीर मठ नादिया में।
छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो खो ऐसोसिएशन, जिला अमेच्योर खो खो संघ, राजनांदगांव, व समस्त ग्रामवासी कबीर मठ नादिया विकास खंड डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित09द्विवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीयसब जूनियर बालक बालिका खो खो कोचिंग कैम्प,का समापन समारोह का मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद माननीय श्री संतोष पांडेय जी, अध्यक्षता श्री भारत वर्मा जी, विशेष अतिथि श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता,
श्री नीरेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ खो खो संघ के महासचिव तरुण शुक्ला, श्री ढाल सिंह साहू, श्री मनोज गंगबेर, जी की उपस्थिति में सपन्न हुआ।यह कोचिंग कैम्प में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से,35बालक व35बालिकाओं का सलेक्शन छत्तीसगढ़ राज्य के300बालक बालिकाओं में किया गया और उन्हें कोच श्री बजरंग बारीक, श्री भुनेश्वर साहू, श्री शेष कोसमा, श्री चंद्रप्रकाश साहू, सीता केवत मैडम, किरण बधेल मैडम, श्री विक्रांत शुक्ला, श्री समीर शुक्ला, फिजियो श्री मुकेश पोडियम, की देख रेख में, प्रशिक्षण दिया गया।और खो खो के बरीको से खिलाड़ियों को अवगत करा कर सर्वश्रेष्ठ15बालक व15बालिकाओं का चयन छत्तीसगढ़ राज्य के सब जूनियर खो खो टीम के लिए किया गया।यह टीम10दिसम्बर को 33वी सब जूनियर नेशनल खो खो चैंपियनशिप के लिए,यशवंत पुर एक्सप्रेस से तिपतुर कर्नाटका रवाना हो रहे हैं।कोचिंग कैम्प,में शामिल समस्त70खिलाड़ियों,के भोजन, आवास,मैदान आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था, ग्राम कबीर मठनादिया के ग्रामीणों, मठ के साहेब जन, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों, स्कूल स्टॉफ,के माध्यम से किया गया।सरपंच श्री केवल सिंह ठाकुर, ग्राम पटेल श्री सेवक राम साहू, श्रीमती गोदावरी गोस्वामी श्रीमती अन्नपूर्णा शाबला, श्री मंगल साहेब, श्री सत्येंद्र साहेब, श्री गिरवर साहेब,, हिमाचल साहू, अमरदास, आदि की महत्वपूर्ण योगदान रहा।छत्तीसगढ़से सब जूनियर नेशनलखो खो चैंपियनशिप के लिए चयनित बालक टीम में, सुनील उसेंडी, मोहित पटेल, खेमराज यादव, चितेश साहू, चुम्मन ठाकुर, अमन कुमार, उमंग सिंगौर,अंकुश कुमार, अनिल कुमार, हेमराज, झम्मन लाल, डालेन्द्र, सतीश कुमार, फलेंद्र कुमार, लक्ष्य कुमार, व बालिका टीम में, हिना यादव, सीता टिर्की, रागनी साहू, भूमिका, डिगेश्वरी, आँचल, सुधा, सलोनी, धारा, मधु, प्रेरणा कवंर, भूमकी, खेमेश्वरी, बिमलेश्वरी, नमिता, का सलेक्शन किया गया है।
छत्तीसगढ़ के चयनित बालक बालिका खिलाड़ियों को, खो खो संघअध्यक्ष,कमलजीत अरोरा, कोषाध्यक्ष आर वी स्वामी, श्री भगत सोनी जी,राम पटेल, हरी राम साहू, वीरेन्द्र यादव, भुनेश्वर चंद्रवंशी, भारत कोटेलकर, रवि जैन, रामचन्द्र साहू, दीपक यादव, मुरली रेड्डी, रूखमणी यादव,ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।उक्त सम्पूर्ण जानकारी छत्तीसगढ़ खो खो संघ के महासचिव तरुण शुक्ला ने दी।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.