चैतन्य इँडिया फिन लिमिटेड के व्दारा रतनपुर थाना को दिया गया वाटर कूलर शीतल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने सौपा गया वाटर कूलर
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर......चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस ने थाना रतनपुर ( बिलासपुर ) को वाटर कूलर व आरओ उपलब्ध कराया है ।इसका उदघाटन दिनांक 13.12.2023 दिन बुधवार को थाना प्रभारी देवेश राठौर व रीजनल मैनेजर कुमार अमन ने किया। वाटर कूलर व आरओ सीएसआर के अंतर्गत लगाया गया है । चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समय समय पर सीएसआर मद से थाना, प्रखंड कार्यालय, अस्पताल समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों में सामान उपलब्ध कराया जाता है । थाना परिसर में वाटर कूलर व आरओ लगने से लोगो को काफी लाभ होगा । पुलिस पदाधिकारी, जवान व थाना पहुंचने वाले लोगो को शुद्ध पेयजल मिल पाएगा । इस मौके पर कंपनी के छेत्रीय व्यवस्थापक चंद्रपाल श्रीवास , ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार, सीआरई दीपक कुमार कोल, तमराज, संजू कश्यप, आशीष राय, थाना से कांस्टेबल संदीप जांगड़े, दीपक मरावी व पुलिस के जवान मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.