स्कूल और घनी आबादी क्षेत्र के पास आबकारी विभाग ने खोल दी शराब दुकान, बच्चों ने किया विरोध
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर / स्कूल और घनी आबादी क्षेत्र के पास आबकारी विभाग ने खोल दी शराब दुकान लोगों ने कहा कि गांव के बीचोबीच घनी आबादी क्षेत्र है जहां दो विद्यालय के दूरी पर स्थित है सरकारी शराब बिक्री केंद्र अब राज्य मे भाजपा सरकार बनने पर जनता को बुलडोजर चलने की उम्मीद जगी है।
शराब दुकान को लेकर पुनःआवाज उठने लगी है।दो स्कूल और बस स्टेण्ड के पास आबकारी विभाग ने खोल दी शराब दुकान,5 से 8 के बच्चों ने किया विरोध
बेलगहना चौकी क्षेत्र के बेलगहना पंचायत अंतर्गत डिपरा पारा में सरकारी शराब दुकान का स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों ने विरोध किया था। लोगों ने कहा कि गांव के बीचो-बीच घनी आबादी क्षेत्र है जहां दो विद्यालय जो की 50 मीटर की शासकीय प्राथमिक शाला और दूसरी 200 मीटर की दुरी पर स्थित है। ऐसी जगह में सरकारी शराब बिक्री केंद्र का खुलना गलत है। उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला व आत्मानंद हिंदी मीडियम बेलगहना स्कूल के बच्चे इस रास्ते से होकर गुजरते हैं तो उनपर गलत प्रभाव पड़ रहा है।
अवैध चखना दुकान, ग्रामीणओं ने कहा आबकारी और पुलिस विभाग के मिलीभगत से स्कूल के 50 मीटर की दूरी पर सालो से अवैध चखना की दुकान,शराबियों का रहता है जमघट कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही, स्कूल के पास अवैध चखना की दुकानें ग्रामीणों विद्यार्थियों के परेशानी बनी हुई है। ग्रामीणों ने कई बार चखना की दुकानें हटाने की मांग की,जिसपर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है
ग्रामीणों का कहना है कि यदि शराब दुकान अन्यत्र स्थानांतरण नहीं किया जाता है तो हम सब विरोध प्रदर्शन करेंगे
गोलू खान ने कहा बिना जांच किए ही सरकारी पदाधिकारी ने कैसे शराब दुकान खोलने की अनुमति दी। यह समझ से परे हैं। नियम है कि प्राइमरी स्कूल के पास शराब दुकान नहीं खुल सकता है,तो कैसे खोलने की अनुमति दी गई।
भाजपाई मनोज गुप्ता ने कहा कि शराब बिक्री केंद्र के सामने विद्यालय स्थित हैं वहीं सघन आबादी के बीच शराब बेचना गलत है, शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
जकाँछ नेता व समाज सेवी सचिन साहू ने कहा कि यह सोची समझी साजिश के तहत स्कूल के सामने शराब दुकान खोला गया है ताकि माहौल खराब हो सके और बच्चे पढ़ना छोड़ कर शराब का सेवन करें। 50 मीटर की दूरी तथा 200 मीटर की दूरी में दो-दो विद्यालय स्थित है। ऐसी स्थिति में आबकारी विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द शराब दुकान यहां से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित करें।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.