श्रीराम लला की प्रतिष्ठा पर्व को लेकर विपक्ष की विचारधारा सनातनी विरोधी – श्रीमती कमलेश सारस्वत
मोहला /मानपुर/अंबागढ़ चौकी।
22 जनवरी को ऐतिहासिक श्रीराम लला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर्व को लेकर सनातनियों में बड़ा उत्साह है। इस दिन शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद पुन: श्रीराम जन्मभूमि को उसका गौरव प्राप्त होगा। विश्व की नज़रें इस आयोजन पर हैं। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सारस्वत ने इसे गौरवांवित किए जाने वाला क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि – यह अवसर हजारों वर्ष में कभी एक बार आता है। जो भी इसका प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से हिस्सा बन रहे हैं, वे सौभाग्यशाली हैं।
जिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सारस्वत ने श्रीराम लला की प्रतिष्ठा पर्व को लेकर विपक्ष की विचारधारा को सनातनी विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि – श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कांग्रेस नेता व कुछ विपक्षी दल इस पर्व में शामिल न होने की बात कह रहे हैं। वे हमारे सनातन के गौरव को राजनीति से तोल रहे हैं। पूरा देश जिस अवसर पर पुन: दीवाली मनाने जा रहा है वे अपने घरों की खिड़कियां बंद कर रहे हैं। ये सरासर उस देश की नैतिकता और धार्मिक भावना पर चोट है जिसके भरोसे उन्होंने 60-70 सालों तक राज किया।
उन्होंने कहा कि – श्रीराम के राजधर्म उनकी मर्यादा की बात करने का इस विपक्ष को कोई अधिकार नहीं है। उनके भीतर नैतिकता मर चुकी है। वे देश की खुशी से जल रहे हैं। भाजपा से राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को छोड़कर अब वे सनातन से विद्वेष पाल बैठे हैं। असफल होने की ऐसी कुंठा उनके भीतर घर कर चुकी है कि वे जन सरोकार और उसकी भावना को ठेस पहुंचाने से भी नहीं झिझक रहे हैं।
श्रीमती सारस्वत ने कहा कि – विपक्ष इस रंग में भंग डालने का प्रयास कर रहा है लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है। 22 जनवरी को पूरे उत्साह से देशभर में श्रीराम लला की प्रतिष्ठा पर्व पर जयकारे लगेंगे जिससे पूरा भारतवर्ष गूंजेगा। इस दिन सभी एक बार फिर दीवाली मनाएंगे। जिस तरह श्रीराम के वनवास से वापसी पर अयोध्या सजी थी वैसा ही श्रृंगार पूरे भारत का होगा। श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी उत्सव भव्य होगा और हर घर, हर गांव, हर नगर... पूरा राज्य अद्भूत रौशनी से रौशन होगा।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.