ग्राम पंचायत जक्के में विक सित भारत संकल्पयात्रा का हुआ आयोजन...
"शामिल हुई जिला महामंत्री नम्रता सिंह व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता"
मानपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जक्के में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ । महात्मा गांधी भारतमाता तथा छग महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | अतिथियों का स्वागत किया गया | जनपद पंचायत के मानपुर के कार्यक्रम अधिकारी ने विकसित संकल्प यात्रा के आयोजन को जानकारी देते हुये बताया कि, देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्रमोदी जी ने जनजातीय समाज के गौरव भगवान बिरसा मुंडा की जन्म तिथि की याद में देश में 15 सितम्बर 2023 से विकसित भारत की कल्पना को साकार करने प्रत्येक
पंचायत मे यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता के चलते यह कार्यक्रम 16 दिसम्बर 2023प्रदेश के प्रत्येक से पंचायत में हो रहा है, । जिले में प्रतिदिन 8से 12 ग्राम पंचायत मे यह कार्यक्रम हो रहा है। जो 25 जनवरी 2023को समाप्त होगा, है भारत विकसित संकल्प यात्रा के संस्थापक तरुण कुमार लिंकइडन है । शिविर मे विकसित भारत बनाने की शपथ दिलवायो जा रही है।
कार्यकम का प्रमुख उद्देश्य' राज्यसरकार त केन्द्र सरकार की जनकल्याणीकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। कार्यक्रम में लाभार्थी स्वयं अपनी जुबानी अपनी कहानी बता रहे है। नये ,वंचित लाभार्थियों को, सारे विभाग का शिविर मे पंडाल लगाकर सरकार योजनाओं जानकारी दी जा रही है। देश की आजादी का 100 वें साल पूरे होने पर भारत आर्थिक, सामाजिक सुशासन हर वर्ग का बेहतर जीवन यापन, व सांस्कृतिक गतिविधियां की दृष्टीकोण से सम्पन्न तथा विकसित हो, युवा, महिला ,गरीब मजदूर,किसान व सभी के सहयोग से यह संभव होगा
जिसमें सबकी भागीदारी आवश्यक है,देश मेअशिक्षा, गरीबो भूखमरी भष्ट्राचार ,अन्य बुराईयां,अमीरी गरीबी की खाई मिटे,, देश मे सुख समृद्दि, खुशियाली छाई रहे ,धर्मनिरपेक्ष व बलशाली राष्ट्र बने।
इस अवसर पर सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने शिविर में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी निराकरण की दिशा मे सार्थक प्रयास किया। इस अवसर पर जिले केकार्यक्रम नोडल अधिकारी, जनपद पंचायतकेमुख्यकार्यपालनअधिकारी, , ,ग्रामपंचायत के सरपंच हेमलाल दर्रो,जिला महिला मोर्चा की महामंत्री संगीता मिश्रा, पूर्व जिला वनोपज समिति के अध्यक्ष शत्रुघन टेकाम, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवप्रकाश शर्मा ,ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, ग्राम पटेल,ग्रामवासी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.