थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
अतंराज्यीय महिला तस्कर के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।
फौजी बनकर पीड़िता को इंस्टाग्राम के माध्यम से सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को राजस्थान से किया गया गिरफ्तार
आरोपीगण :- 1- सुखाराम ठुगेर पिता पुनाराम ठुगेर उम्र 22 साल निवासी मठपुरा थाना पचौड़ीजिला नागौर राजस्थान (पूर्व से गिरफ्तार)
2- प्रेमाराम गोदारा पिता ओमप्रकाश गोदारा उम्र 25 साल निवासी ज्याक थानासांडेवा जिला चुरू राजस्थान
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी के द्वारा थाना डोंगरगढ़ में
उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है, की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक
55/2023 धारा 363 भादवि कायम कर नाबालिग पीड़िता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पता
तलाश की जा रही थी। पीड़िता की मोबाईल नंबर का लगातार सायबर सेल की मदद से टावर
लोकेशन ली जा रही थी। इसी कड़ी में पीड़िता का लोकेशन राजस्थान में मिलने पर श्रीमान
पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग से मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहूल देव शर्मा एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री आशीष कुंजाम के निर्देशन में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ भरत बरेठ के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता को आरोपी सुखाराम ठुगेर के कब्जे से बरामद किया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त आरोपी से पूछताछ करने एवं पीड़िता के कथन पर मामला मानव तस्करी
का पाये जाने से प्रकरण में धारा 376 (2) (ढ), 370, 493 भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।
प्रकरण के मुख्य आरोपी प्रेमाराम गोदारा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर
बताया कि पीड़िता को इंस्टाग्राम के माध्यम से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर
उसके साथ दुष्कर्म कर *3,00,000/ रूपये* में आरोपी सुखाराम को बेच दिया था। आरोपी प्रेमाराम गोदारा को आज दिनांक 02.01.2024 को न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल दाखिल किया
गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक देवादास भारती, प्र. आर. 904 प्रदीप प्रसाद, आरक्षक 1480
मनोज हरमुख, आरक्षक आदित्य ठाकुर सायबर सेल का उल्लेखनीय योगदान रहा। सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.