थाना - पाण्डातराई जिला - कबीरधाम छग0
दिनांक 02.01.2024
अपराधिक गतिविधियो पर थाना पाण्डातराई पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही 04 आरोपीयो के कब्जे से 12580 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को किया गया जप्त।
शराब बिक्री करने वाले आरोपी के कब्जे से 6 नग देशी प्लेन शराब एवं शराब
बिक्री रकम 300 रूपये किया गया जप्त।
जिले के कप्तान डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp श्री हरीश राठौर Sdopश्री पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Ti पाण्डातराई जन्मेंजय पाण्डेय के नेतृत्व में पाण्डातराई पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब, नशीली दवाओं व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज दिनांक 02.01.2024 को मुखबीर सूचना पर ग्राम लालपुर कला में रेड कर 52 पत्ती ताश से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए आरोपी 1.शिवराज साहू पिता स्व भुनेश्वर साहू उम्र 52 साल निवासी ग्राम कोयलारी कापा थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम 2.गया प्रसाद जांगडे पिता दुखित जांगडे उम्र 40 साल निवासी ग्राम नेऊरगांव खुर्द थाना बोडला जिला कबीरधाम, 3.मनोज कुमार टोण्डे पिता हिंछा राम टोण्डे उम्र 33 साल, 4. विष्णु जांगडे पिता उमेंद जांगडे उम्र 40 साल निवासी ग्राम लालपुर कला थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम के कब्जे से जुए की रकम 12580 एवम् 52 पत्ती ताश एवं प्लास्टिक की बोरी को जप्त किया जाकर जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है एवं इसी तारतम्य में ग्राम दशरंगपुर में आम जगह पर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते आरोपी- परमेंश्वर चंद्रवंशी पिता ईतवारी चंद्रवंशी उम्र 33 साल निवासी ग्राम दशरंगपुर थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम के कब्जा से 6 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं शराब बिक्री की नगदी रकम 300 रूपये को जप्त किया गया है आरोपीयों के विरूद्ध पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक हरिशचंद्र साहू, समशेर अली, आरक्षक- मारतंग चंद्रवंशी, नेतु राम धुर्वे, आशु तिवारी,पवन टंडन, रोहित मरावी , नरेश बघेल, हरिचरण डडसेना का विशेष योगदान रहा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.