*लोकेशन/सिमगा*
*रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू*
अनाधिकृत मवेशी कांजी हाउस से ले जाने वाले अनावेदक़ो पर प्रतिबंधक कार्यवाही
पिछले दिनों बनसाँकरा पंचायत थाना सिमगा के काँजीहाउस से अनधिकृत मवेशीओ क़ो बाहर निकाल कर ले जाने की शिकायत मिली जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना सिमगा संबंधित सभी संदेही अनावेदको के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही 151 crpc के तहत किया जाकर कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.
जनपद पंचायत सिमगा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भी सिमगा थाना प्रभारी द्वारा ऐसे कांजी हाउस या गौशालाओ मे से बाहर जाने वाले मवेशीओ क़ो विधिवत हीं बाहर लाया जाने के संबंध मे चर्चा कर भविष्य मे ऐसी परिस्थिति क़ो निर्मित ना होने के संबंध मे उचित कार्यवाहीं का अनुरोध किया..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनमानस की भावनाओं क़ो देखते हुए मवेशिओ की तस्करी जैसे किसी भी अवैधानिक प्रयास के विरुद्ध सिमगा पुलिस लगातार कार्यवाही करेगी.
अनावेदक :-
1. समीर डहरिया पिता अंजोरदास
डहरिया उम्र 23 वर्ष सा.दरचुरा
2. डेकसिंह चौहान पिता उदेराम
चौहान उम्र 30 वर्ष साकिन
बनसांकरा
3. गंगा सिंह पिता बिहारी सिंह ठाकुर
उम्र 53 वर्ष साकिन बनसांकरा
थाना सिमगा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.