लोकेशन तिल्दा नेवरा
रिपोर्टर अजय नेताम
नन्हे बच्चों ने छेर छेरा से मिले अन्न व पैसों को श्री हनुमंत कथा में गौ सेवा हेतु किये दान
तिल्दा नेवरा:- मनवा कुर्मी सदन में आयोजित श्री राम राज्याभिषेक महोत्सव में श्री हनुमंत कथा व दिव्य दरबार का आयोजन चल रही है । जो की आज तीसरे दिन कथा वाचक अनिकेत कृष्ण जी महाराज की मधुर वाणी व संगीत एंव दिव्य दरबार लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने में मजबूर कर रहे है।
श्री हनुमंत कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ हो जाती है । जो की शाम 5 बजे तक चलती है फिर उसके बाद दिव्य दरबार का आयोजन होता है । बहुत बड़ी सख्या में लोग अपनी अर्जी लगाने के लिए दिव्य दरबार मे शामिल होने हेतु केवल 11 लौंग को देवस्थान से स्पर्श कर कथा स्थल में रखना होता है फिर महाराज जी जिसकी पर्चा बनता है । उसके पूरे पीढ़ी के नाम सहित बुलाकर समस्या का हल का उपाय बता रहे है । गौरतलब है कि तिल्दा अंचल में पहली बार आयोजित श्री हनुमंत कथा व दिव्य दरबार अंचल में कौतूहल का विषय बना हुआ है ,साई धाम के पास रहने वाले जागृति बाघमार के नेतृत्व में छोटे छोटे बच्चो ने अपने छेरा -छेरा से मिले अन्न व दान के पैसों को गौ पालन हेतु सहयोग राशि को श्री राम शिरोमणि दास जी महाराज जी को अर्पण किये।
मनवा कुर्मी सदन में चल रहे भव्य श्री हनुमंत कथा एंव दिव्य दरबार मे श्रद्धालुओ के साथ साथ संत महात्माओ की हुजूम भी लग रही है,प्रतिदिन लोगो की भीड़ व संतो की दुलर्भ दर्शन प्राप्त हो रहे है । जो अंचल के लिए गौरव की बात है।
कथा वाचक अनिकेत कृष्ण जी महाराज कथा में सती जी की कथा एंव भोले नाथ जी विवाह की विस्तृत कथा बताया गया, आगे कथा में श्री हनुमंत जी की लीलाओं का वर्णन किया गया,आगे बताते है कि हनुमंत जी का अवतार सभी युगों में होते रहे है । जिसे कलयुग का साक्षात भगवान ,संकट मोचन व डॉक्टर हनुमान के नाम से भी जाने जाते है।
उक्त कथा में श्री राम शिरोमानिदास जी महाराज सहित संत समाज ,समिति के सदस्य अनिल वर्मा, विश्वनाथ वर्मा, पंकज विश्वकर्मा,अश्वनी जी,डॉ राजपूत,विजय ठाकुर,राजकुमार ठाकुर,संजु वर्मा, राजकुमार कमल ,रामेश्वर सिरमौर,दीपक वर्मा,भागवत वर्मा, श्री मति कौसल वर्मा, नंदिनी खिचरिया,ममता पैकरा,वेद वर्मा, अम्बिका वर्मा ,छवि वर्मा,एंव समिति के सदस्य व अंचल के श्रद्धालुओं गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.