कॉर्डियल पब्लिक स्कूल शिवरीनारायण में 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस
के रुप में मनाया गया ।
रिपोर्ट: आशीष पटेल
कॉर्डियल पब्लिक स्कूल में शिवरीनारायण स्काउट गाईड का भ्रमण करते हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़ भाग लिया गया ।गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । जिसमें स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका सुरेश साहू, रुपचंद साहू, रामकुमार साहू, संतोषी, दुर्गा, सरस्वती,नेहा, रविकला,प्रिया,कंचन, सुकृता। कार्यक्रम में उपस्थित थे।
देश 75वाँ गणतन्त्र दिवस मना जा रहा है और गणतन्त्र दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत गणतन्त्र देश बना था. गणतन्त्र दिवस के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. जबकि स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत को अंग्रेज़ों की लम्बी गुलामी से मुक्ति मिली थी ।
इसलिए हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस मनाया जाता है.
भारत के स्वतंत्र हो जाने के पश्चात् संविधान सभा की घोषणा हुई और इसने अपना कार्य 9 दिसम्बर 1947 से आरम्भ कर दिया. संविधान सभा के सदस्य भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा चुने गए थे. डॉ. भीमराव अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे संविधान निर्माण में कुल 22 समितीयाँ थी जिसमें प्रारूप समिति (ड्राफ्टींग कमेटी) सबसे प्रमुख एवं महत्त्वपूर्ण समिति थी और इस समिति का कार्य संपूर्ण संविधान लिखना या निर्माण करना था. प्रारूप समिति के अध्यक्ष विधिवेत्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर थे प्रारूप समिति ने और उसमें विशेष रूप से डॉ. अंबेडकर जी ने 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन में भारतीय संविधान का निर्माण किया और संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान सौंप दिया था, इसलिए 26 नवंबर दिवस को भारत में संविधान दिवस के रूप में प्रति वर्ष मनाया जाता है.


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.