ब्रेकिंग न्यूज़:-
गुणवत्ता विहीन रोड रिपेयरिंग का हो रहा कार्य।
रायगढ़ तमनार से:- युधिष्ठिर निषाद की रिपोर्ट।
तमनार ब्लॉक के ग्राम जरेकेला से मोहापाली रोड़ में रिपेयरिंग का काम चल रहा है। काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि इस कार्य का ठेकेदार सुनील अग्रवाल जी हैं। जो की रोड़ बनाने वाली बहोत बड़ी ठेका कंपनी है । लेकिन वर्तमान में जमीनी हकीकत यह है कि काम गुणवत्ता विहीन हो रही है । जहां ना तो धूल उड़ाने वाली कोई मशीन का उपयोग होता दिखाई दे रहा है ठेका कर्मी मजदूर लोग घर में उपयोग होने वाली झाड़ू से धूल साफ करके जैसे तैसे काम चला रहे हैं इसी तरह लापरवाही और गुणवत्ता विहीन रोड बनेगी तो दो-चार दिनों में ही उखड़ कर उड़ जाएगी और गड्ढे पहले जैसे थे वैसे ही हो जाएंगे क्योंकि यह इंडस्ट्रियल एरिया है जहां बड़ी-बड़ी गाड़ियां दिन-रात चलते रहती है ऐसे में रोड अगर सही तरीके से नहीं बनाया गया तो जल्दी ही खराब हो जाएगी। जहां एक ओर शासन लाखों, करोड़ों रुपए रोड के नाम पर खर्च करती है मगर निर्माण कार्य करने वाले सही तरीके से नही करते।अगर ठेकेदार द्वारा ईमानदारी पूर्वक अगर कार्य कर दिया जाए तो बार-बार रोड बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.