लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
अल्ट्राटेक बैकुंठ मे पूजित अक्क्षत कलश की शोभायात्रा निकाला गया
तिल्दा समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे बीते कल 2 जनवरी दिन मंगलवार को सुंदरकांड पाठ के बाद। आयोध्या से आये पूजित अक्क्षत कलश की शोभा यात्रा निकाला गया। जिसमे यहां के सभी कालोनी वासीयो, अधिकारियों कर्मचारियों की अच्छी उपस्थित रही।
बता दें कि अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट मे प्रत्येक मंगलवार को यहां के श्री हनुमान मंदिर में संगीतमय श्री हनुमान चालीसा का पाठ भक्तो के सौजन्य से होता रहा है। जिसमे इस मंगलवार 2 जनवरी को संध्या 6 बजे एच आर सुधिन्द्र पंडा जी एवं परिवार के द्वारा कराया गया। वही श्री सुंदरकांड के पाठ के तुरंत पश्चात आयोध्या से आये। 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण पूजित अक्क्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें श्रीहनुमान मंदिर से लेकर श्रीबैकुंठेश्वर, श्रीराम मंदिर तक यह शोभायात्रा निकाले गये।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में यहां के कोलोनीयो के निवासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों की भारी संख्या देखने को मिला। वही यहां बहुत से महिलाओं के द्वारा अक्क्षत कलश को बारी बारी धारण कर शोभा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट के फंक्शनल हैड टेक्निकल सौरभ बाजपाई सपत्नीक, क्वालीटी कंट्रोल के डी एच विनोद चंद्राकर सपत्नीक, मेकेनिकल डी एच अनिल गुप्ता, सेक्यूरिटी हैड एस के मोहापात्रा के अलावा गिरिजा शंकर मिश्रा, ब्रजेश सिंह, राकेश रौशन सूद, अभिषेक जैन, यशवंत यादू, मनोज तिवारी, तुलसी वर्मा, संतोष साहू, तोरण वर्मा, लक्ष्मण विश्वकर्मा, रेवा राम दुबे, रामजी पांडे के आलावा बहुत से महिलाओं एवं पुरुषों युवाओं की उपस्थिति रही। अंत में श्री बैकुंठेश्वर मंदिर में महाआरती कर, प्रसाद का वितरण किया गया। इस पूजित अक्क्षत कलश मे रखी चालव को सभी घरो मे 22 जनवरी को होने वाले आयोध्या मे नवनिर्मित श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण के रूप में वितरण किया जायेगा। वही इस दिन एक बार फिर महादिपावली मनाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.