पखवाड़ा बसंत पंचमी सरस्वती जयंती
कोसारिमा गांडा गंधर्व समाज परिक्षेत्र लिलेझर चारामा कांकेर छ.ग.
दिनांक 21/2/2024 दिन बुधवार
क्षेत्र समाज लिलेझर की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
इस कार्य की शुरुआत नारी शक्तियों द्वारा कलशयात्रा धारण कर शोभायात्रा निकाली गई ।
सामाजिक भवन (हाई स्कूल मैदान)से शोभायात्रा निकल कर माँ दंतेश्वरी मंदिर से होकर पुरा गांव मे निमंत्रण किया गया ।
मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त कर शोभा यात्रा पुनः अपनी सामाजिक भवन वापस हुआ
कांकेर। हमारे समाज के इस महान सामाजिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ठाकुर राम कश्यप जी,(ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चारामा)
अध्यक्षता श्री पन्नालाल सोनवानी अध्यक्ष परिक्षेत्र लिलेझर कोसारिमा गांडा गंधर्व समाज ने किया ।
विशिष्ट अतिथि के क्रम में केंद्रीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनुसुइया सोनवानी,कोसरिया गांडा गंधर्व समाज छ.ग. श्री धन्नूराम बघेल जिला अध्यक्ष को.गां.गं सा. कांकेर जिला सचिव पन्नालाल सोनवानी जी, श्री भूषण साहू अध्यक्ष साहू समाज, श्री दिनेश सिन्हा डडसेना कलार समाज, श्री लीला राम आदिवासी समाज, श्री कृष्णा कुमार यादव यादव समाज जगेश सिन्हा, सुदर्शन साहू भगवनी साहू समाज प्रमुख ।
क्षेत्रीय संरक्षक के क्रम में श्री रमेश कुमार टाडिया,श्री मेहतर राम टाडिया, क्षेत्रीय सचिव चंद्रकुमार सोनवानी, भूत पूर्व अध्यक्ष श्री रिकेश्वर बघेल,रामाधीन कुलदीप, शिवनारायण सोनवानी, विश्राम कुलदीप, धनेश कुलदीप, सुंदर लाल टाँडिया, सोहन टाँडिया पवन नरेंद्र टाडिया, राजू कुलदीप, संत कुलदीप, हरिश्चंद्र बघेल, सुखचरण बघेल, रामजी मौहान शोभा सोनवानी, राजेंद्र नेताम, वेदप्रकाश बधेल, श्री देवलाल बघेल, छितल बघेल शिक्षक , जसवंत सोनवानी पूर्व अध्यक्ष, महिला शक्ति से पूर्व महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती जनिया बघेल, वर्तमान महिला प्रकोष्ठ के सदस्य श्रीमती केशर टाडिया, सरिता कुलदीप, संन्तोषी नेताम, मनीषा बघेल, केजाई बघेल, कंचन सोनवानी, अरूणा कुलदीप, अनिता सोनवानी, सत्या बाई चाँदनी कुलदीप, कुंती नेताम, फूलेशवरी बघेल, उपस्थित हुए
बसंत पंचमी पर्व की तिथि विगत दिनांक 14 फरवरी को थी किंतु लिलेझर क्षेत्रवासी समाज के कई सरकारी नौकरी में है संस्था गत पर्व मनाते है इसलिए सभी के भावनाओं को रखते हुए 21 फरवरी 2024 को मनाए|*
इस कार्यक्रम में बडे बुजुर्गों को अध्यक्ष एवं टीम के दुवारा श्री फल गम्छा चंदन माला से सम्मान किया गया।इसी तारतम्य मे भीषम टाँडिया कक्षा दशवीं मे 82℅उत्तीर्ण को उनके पिताजी दीपक टाँडिया को मुख्य अतिथि के दुवारा श्रीफल पेन डायरी माँ सरस्वती का छायाचित्र फूल चंदन के साथ उज्जवल भविष्य के कामनाओं से आशीर्वाद प्रदान किया गया।इसी कडी मुख्य अतिथि के साथ जितने भी विशेष अतिथि के क्रम में थे सभी को बारी बारी से श्रीफल पेन डायरी साल से भेंट किया गयाइस कार्यक्रम के शुरुआत में कलशयात्रा में सजाऐ एक छोटी सी नन्ही परी जिज्ञासा टाँडिया जी को माँ सरस्वती बनाऐ थे उनको अध्यक्ष एवं पूरा टीम ने पेन डायरी एवं श्रीफल माँ का फोटो सप्रेम भेंट किया गया।।स्व. श्री शिवप्रसाद सोनवानी जी को याद करते हुए उनके धर्म पत्नी श्रीमती सोनवानी जी को श्रीफल साल माँ सरस्वती का छायाचित्र देकर दिवंगत आत्मा को नम आखो से याद किया गया।इस प्रकार कार्यक्रम बडे धुमधाम से मनाया गया।
*इस कार्यक्रम में गाड़ा बाजा को अन्य समाज के पदाधिकारी मंत्र मुग्ध होकर सुने और गाड़ा समाज की गायन और धुन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि के दुवारा नगद एक हजार रूपये पुरस्कृत किया।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री पन्ना लाल सोनवानी अध्यक्ष लिलेझर और उनके समस्त टीम को सात हजार रुपये नगद प्रदान किया।अंत में माँ सरस्वती जी का जयकारा करते हुए सभा समाप्ति के घोषणा कर प्रसाद वितरण किया गया।समस्त लिलेझर चारभाठा चारामा वासियो को धन्यवाद





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.