लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
नवागांव में शिक्षिका की सम्मान में विदाई समारोह
सिमगा:- सिमगा ब्लॉक के नवागांव मे शा.उ.मा.विद्यालय नवागांव में शिक्षक राधे श्याम साहू के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता प्राचार्य यू . डी.गेंड्रे ने की।उन्होंने कहा कि राधे श्याम ने अपने सेवा में अपने कर्तव्य और समर्पण का जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमाई बच्चों का स्नेह प्यार है।
जब बच्चे शिक्षक से प्यार करते हैं और उन्हें अपना दोस्त मानते हैं तो शिक्षक को आत्मीय खुशी होती है। शिक्षकों को बच्चों की सफलता पर बहुत गर्व होता है।उन्होंने उनके अतुलनीय योगदान की चर्चा की। उन्हें फूल,माला,अंग वस्त्र,लेखनी आदि देकर ससम्मान विदाई दी गई। उपस्थिति शिक्षका शिक्षिका प्राचार्य यू डी गेंडरे, जी.आर. वर्मा, श्बसंत उपाध्याय,कोमलकांत सोनवानी, रूप राम देवांगन, संतोष देवांगन,अर्चना मंडावी,शैलजा मोहिते,शारदा साहू,योगिता पटेल,कीर्तन ध्रुव एवम समस्त छात्र छात्रा सभी शिक्षक विदाई एवम् सम्मान समारोह में उपस्थित हुए।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.