पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट :- मो-6268535584
47 बटालियन BSF के द्वारा पुलिस स्टेशन प्रतापपुर (कांकेर) के नक्सल प्रभावित गाँव कटगांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन।
47 बटलियन BSF के द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति आपसी सदभाव, विश्वास और मित्रता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिनांक 07 फरवरी 2024 को 47 बटालियन BSF के द्वारा पुलिस स्टेशन प्रतापपुर (कांकेर) के नक्सल प्रभावित गाँव कटगांव के प्राईमरी विद्यालय में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामान का वितरण किया गया, जिसमें बर्तन, मच्छरदानी, छाता, कीटनाशक दवा छिड़कनें वाली स्प्रे मशीन, पानी की टंकी, शरीर से विकलांग लोगों के लिए तीन पहियों वाली साइकिल एवं छात्रों व गांव के युवाओं को खेलकूद के सामान के साथ-साथ स्टेशनरी सामान का भी वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में ग्रामीणों, अध्यापकगणों व छात्रों ने जोश के साथ हिस्सा लिया।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से 47 बटालियन BSF के द्वारा लगातार बड़गाँव, प्रतापपुर, पखांजूर (कांकेर) के दूर दराज नक्सल प्रभावित इलाकों में सिविक एक्सन प्रोग्राम चलाए जा रहे है एवं आगे भी लगातार चलाए जाते रहेंगे जिससे जरूरतमंद ग्रामीणों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। ग्रामीणों के द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गयी और उन्होने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा पारम्पारिक आदिवासी नृत्य का आयोजन कर BSF को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.