जिला सिवनी मध्यप्रदेश
कोतवाली पुलिस ने गोवंश तस्करो से मुक्त कराये 43 नग मवेशी, दो आरोपी गिरफ्तार
सी एन आई न्यूज सिवनी दिनांक 06 /02/2024
पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कमार सिंह के द्वारा गौ तस्करो पर सख्ती से कार्यवाही हेतु लगातार निर्देश है इसी तारतम्य में पूर्व में सिवनी के कई थानो लगातार कार्यवाही की जाती रही है साथ ही कोतवाली थाने से भी पूर्व में कई गौ तस्करो पर सख्ती से कार्यवाही की गई है।
इसी तारतम्य में दिनांक 06.02.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक गौवश से भरा आयसर वाहन लखनादौन तरफ से डबल डेकर में भरकर बहुत ही क्रूरता से भरकर नागपुर कत्लखाने ले जा रहे है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मां एंव अनुविभागीयअधिकारी (पुलिस) परूषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम का गठन कर छिन्दवाड़ा ब्रिज के पास जाम लगाकर संबंधित वाहन को रोका गया जिसमें मौके पर 43 मवेशी पाये गये साथ ही मौके से आयसर वाहन के चालक एवं उसके अन्य साथी को अभिरक्षा में लिया गया, जिन्हे दिनांक 07.02.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
नाम आरोपी:- 1.शफीक खान पिता रसीद अहमद उम्र 45 साल निवासी अशोका गार्डन बैंक कालोनीभोपाल
2. इमरान शेख पिता लाडले मिया उम्र 28 साल निवासी करौंद एकता नगर भोपाल ।मवेशी 43, एक आयसर ट्रक क्र.MIH40-0CM-4066, एक कीपेड मोबाइल फोन |
सरहानीय कार्यः- निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि अशोक बधेल, नितेश राजपूत, अमित रघुबवंशी, मुकेशचौरिया, नीरज कपाले, राजेन्द्र, प्रतीक, विशाल, अजय धुर्वे, चालक आर.इरफान
*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.