जिला सिवनी मध्यप्रदेश
मां करती थी परिवार में दखलअंदाजी बीवी रहने चली गई मायके परिवार परामर्श केंद्र ने कराया समझौता
सी एन आई न्यूज सिवनी दिनांक 06/02/2024
परिवार परामर्श केंद्र सिवनी में 25 प्रकरण रखे थे जिसमें से 15 में समझौता हुआ बाकी न्यायालय की शरण दी गई
जिसमें से एक प्रकरण में पत्नी ने आवेदन दी थी पति ड्राइवरी करता है एक बच्ची है शादी के 4 साल हो गए हैं दूसरी बार गर्भवती है पत्नी का कहना था कि पति परेशान करता है भरण पोषण पूरा नहीं करता बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं करता पति ने बताया की पत्नी अपनी मर्जी से मायके चली गई है 6 7 महीने से मायके में रह रही है मैं पत्नी को रखना चाहता हूं लेने भी कई बार गया पर नहीं आई और पत्नी ने आवेदन दे दी दोनों को बुलाया गया पति ने बताया कि मां की दखलअंदाजी बहुत होती है दोनों को समझाया गया कि अब आपकी एक संतान है दूसरी संतान आने वाली है तो उसका ख्याल रखो उसका जीवन यापन अच्छे से हो सके।
दूसरे प्रकरण में पत्नी ने बताई आकर आवेदन उसी ने दी थी कि पति अच्छे से तो रखता था किंतु परेशान भी करता था और जेठानी की बात मानता था इसी बात पर जेठानी और बहू की दोनों की विवाद होते रहता था जेठानी छोटी-छोटी बातों को समझने के उद्देश्य से बोलती थी किंतु बहू को बहुत बुरी लगती थी सभी को बुलाया गया पति ने कहा कि मैं अपने भाई भोजाई को समझाऊंगा और शिकायत का मौका नहीं दूंगा दोनों को बुलाए समझाएं दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया और इस बात से समझौता हुआ कि अब अच्छे से रहेंगे बड़े बहू को समझाइए अपना कार्य करो और अपने जीवन यापन अच्छे शांतिपूर्वक रहो इस बात से समझौता हुआ।
परामर्श केंद्र में आज प्रभारी ज्योति चौरसिया काउंसलरों में छिददिलाल श्रीवास मीरा नामदेव कांता ठाकुर उपस्थित थे बाकी प्रकरणों को अगली पेशी दी गयी।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.