शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विषयों पर हुई संभाग स्तरीय चर्चा
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर अंबिकापुर के (सरगुजा भवन) में संभागायुक्त, आईजी, सीसीएफ के नेतृत्व में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान संभाग के समस्त जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव संबंधी रणनीति तैयार की गई। समीक्षा बैठक का उद्देश्य जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह के अवैध मादक पदार्थों के तस्करी एवं अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने एवं अपराधी गतिविधियो पर नियंत्रण रखने हेतु सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलों से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों का आवागमन होता है उन सभी क्षेत्रों को चिन्हांकित कर नाका प्वाइंट लगाने व गुण्डा-बदमाश , अपराधियों एवं स्थायी वारंटियों के धरपकड़ की कार्यवाही के साथ साथ बाउन्ड ओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा अपने क्षेत्र के आदतन गुंडा बदमाशों हिस्ट्रीसीटर की सूची तैयार कर जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन ना हो। बैठक में बताया गया कि संयुक्त समन्वय मीटिंग का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान जिलों के पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आपसी समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करना हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं मीटिंग की अगली कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने सभी पुलिस अधीक्षकों से अपराध समीक्षा,कानून व्यवस्था व चिटफण्ड के प्रकरणों के साथ साथ महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित घटित गंभीर प्रकरणों की विस्तृत चर्चा करते हुये कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में विशेष रूचि लेते लंबित प्रकरणों का समयावधि में निकाल करें। इसके अलावा रेंज आईजी ने सख्त निर्देश दिये कि जिलों में अवैध नशीले पदार्थों/कोच्चियो के विक्रेताओं के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही की जावे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.