जिला सिवनी मध्यप्रदेश
गौवंश परिवहन कर रहे ट्रक को कुरई पुलिस ने धर दबोचा
सी एन आई न्यूज
सिवनी – दिनांक 03/02/2024 पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गौवंश तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट ललित गठरे के मार्गदर्शन में गौवंश परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस थाना कुरई के द्वारा कार्यवाही की जा रही है दिनांक 03/02/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर तरफ से एक दस चक्का ट्रक क्रमांक एम.एच.34 बी.जी. 1487 पर मवेशी भरकर नागपुर हैदराबाद के तरफ ट्रक जाने वाला है सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे नागपुर तरफ जाने वाले मार्ग थाने के सामने वाहन चेकिगं लगाई गई और थाने से करीबन 07 कि.मी. आगे नागपुर मार्ग ग्राम पचधार पर भी वाहन चेकिंग लगाई गई, तभी वाहन ट्रक एम.एच.34 बी.जी. 1487 सिवनी तरफ से आते दिखाई दिया रोकने पर चालक के द्वारा नही रोका गया। जिसका पीछा करने पर ग्राम पचधार के पास भी वाहन चेकिंग लगी होने से ट्रक चालक ट्रक को छोडकर घनें जगंलो में भाग गया वाहन ट्रक का तिरपाल हटाकर देखने पर वाहन ट्रक पर लकडियों का पटरा लगाकर डबल छल्लियो से भरा गया था जिसमें बुढे कमजोर 49 नग नाटा बैल भरे मिले। जो उक्त मवेशी मय ट्रक के जप्त कर, मवेशियों को गौशाला में सुरक्षार्थ रखवाया गया है। वाहन ट्रक चालक एवं स्वामी के विरूद्ध गौवंश की विभिन्न धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। इस कार्य मे उल्लेखनीय थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया, सउनि डी.एल. सल्लाम, आरक्षक सतेन्द्र चन्द्रवंशी, आरक्षक अविनाश पाण्डेय, आरक्षक महेन्द्र राहगंडाले, सैनिक प्रकाश चंगेला भूमिकाभूमिका रही!
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.