रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
चार स्कूलों के छात्रों ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
खरोरा - नगर खरोरा शासकीय प्राथमिक शाला खरोरा , नवीन शाला ,।नायक टांड ,एवं पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और पूजा-अर्चना के साथ हुई। गीतों और नृत्यों पर थिरकता माहौल जैसे-जैसे आगे बढ़ा चारों ओर उल्लास-उमंग और उत्साह नाच उठा। परम्परागत चोली एवं रंगबिरंगी परिधानों में सजे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आकर्षक वेशभूषा में युवा अपने साथियों के साथ लोक धुनों पर एक लय में झूमते नजर आए। तो वहीं दर्शक दीर्घा भी थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए। कार्यक्रम में बच्चों ने सुवा, करमा, पंथी, रिमिक्स, राऊत नृत्य सहित देशभक्ति गीतों पर भी नृत्यों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। वहीं छत्तीसगढ़ी संस्कृति से ओतप्रोत नृत्यों की अद्भुत प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लुटाई। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की सामूहिक प्रस्तुति ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तो वहीं पारंपरिक गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ,राजीव अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह ठाकुर , जुबेर अली , सुरेश साहू ,राम सिंह गिलहरे एवं चारों संस्था के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण विजय शर्मा ,विजय कनौजे , आयुष वर्मा , प्रेमलाल गिलहरे आदि थे । इस दौरान चारों संस्था के प्रधान पाठक सुश्री सुशील वर्मा , श्रीमती नीलम एक्का , श्रीमती इंद्राणी वर्मा , लक्ष्मण वर्मा। एवं स्कूल के स्टाफ, गांव के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और नगरवासी उपस्थित रहे।
----
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.