पर्यटकों की सुविधा के लिए होमस्टे और कैंटीन का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
प्रदीप राय की रिपोर्ट:
प्राकृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों से शुमार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पर्यटक सुविधाओ का विस्तार जिला प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने पर्यटन स्थल झोझा में होमस्टे और कैंटीन तथा सोन बचारवार में होमस्टे का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने गौरेला विकासखंड के खूबसूरत नैसर्गिक झोझा जलप्रपात देखने आने वाले पर्यटको के ठहरने के लिए झोझा में होमस्टे और कैंटीन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पेंड्रा विकासखंड में सोनकुंड पर्यटन स्थल आने वाले पर्यटकों के ठहरने के लिए सोन बचरवार में होमस्टे का शुभारंभ किया। उन्होंने स्थानीय पर्यटन समितियों से चर्चा की और सभी आवश्यक एवम मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास के नोडल डॉ राहुल गौतम, जनपद सीईओ गौरेला श्री एचएल खोटेल एवं जनपद सीईओ पेंड्रा डॉ संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.