पीएमश्री योजना के तहत चयनित पी एम श्री पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला शंकर नगर खम्हारडीह में 28.03.24 को हेल्थकैंप का आयोजन हुआ।
रायपुर छत्तीसगढ़। विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकताबढ़ाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य कीजांच की। आंखों की जांच, वजन, लंबाई, गंभीर बीमारी होने पर आगेरेफर करना और अन्य गंभीर बीमारियों यथा एनीमिया आदि की जांचकी।
स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन पीएम श्री योजना के तहत चयनितविद्यालयों में किया जाना है।जिसमे प्रधान पाठक श्रीमती दमयंती वर्मा के मार्गदर्शन में स्कूल की शिक्षको की पूरी टीम श्रीमती अनुसुइया नागरची , श्रीमती कामिनी साहू,श्रीमती संगीता साहू,श्रीमती विद्या देवांगन ,श्रीमती माधवी जोशी,श्रीमती आभा तिवारी, सुश्री चांदनी श्रीवास, नर्स श्रीमती सुहागा कोसले और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा डॉक्टरों की टीम को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया जिसमे पहली से पांचवीं के 216 बच्चो का नेत्र ,दांत ,ब्लडग्रुप,सिकलसेल, एनीमिया,ब्लड एचबी,टिटनेस का डोज ,और सभी बच्चो को दांत में कैविटी के लिए कृमि की दवाइयां और अनीमिया ग्रसित बच्चियों को फोलिक एसिड सिरप,और सिकालसेल पॉजिटिव और आंखों में हो रही दिक्कतों के लिए हॉस्पिटल में आकर निशुल्क इलाज के लिए पर्ची भी प्रदान करते हुए जांच करवाने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।सभी बच्चो ने खुशी खुशी स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी भी लिया ।जिसमे शिक्षको ने भी अपना शारीरिक जांच करवाते हुए भी सेल्फी भी लिया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.