मोहला के ओम शिवधाम सेवा समिति के द्दारा किया गया महाशिवरात्र् पर भंडारे का आयोजन...
देर रात तक लगे भंडारे मे भक्तजनो ने प्रसादी ग्रहण किया.. गुंज ऊठा प्रांगण हरहर महादेव की गुंजसे..
मोहला छुरिया देवी मंदिर के पास स्थित ओम शिव धाम समिति के द्वारा शिवशंकर भोलेनाथ की मूर्ति 12साल पूर्व स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर समिति के द्दारा,व जनसहयोग से मंदिर का रंगरोगन किया जा रहा है
महाशिवरात्रि पर्व विशाल भंडारे का आयोजन किया गयाजो देर रात तक चलता रहा । महाशिवरात्रि पर्व पर जैसी की मान्यता है कि। *सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए नवदंपत्ति ने लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद*
*वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहे, इसके लिए नवदंपत्ति लेते हैं। भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद, मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और उनके आशीर्वाद से वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों का निवारण भगवान के आशीर्वाद से होता हैं ।
भगवान शिव जी को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए माता पार्वती ने कठोर तप किया था। भगवान शिव जी ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर विवाह किया था।
विवाह के बाद पहली महाशिवरात्रि के अवसर भगवान भोलेनाथ मंदिर मे परिवार सहित पहुंचकर मंगलमय जीवन की कामना करते हैऔर आशीर्वाद लिया करते है। मंदिर समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि निरन्तर जनसहयोग व दानदाताओ के आर्थिक सहयोग से मंदिर का निर्माण हो रहा है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.