रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
भरुवाडीह कला में त्रि दिवसीय अखंड रामायण समारोह का हो रहा आयोजन
खरोरा:---खरोरा के समीपस्थ ग्राम भरवाडीह कला में तीन दिवसीय अखंड रामायण समारोह का आयोजन हो रहा है l मंच संचालक भगत राम निषाद ने बताया कि यह आयोजन दिनांक 28.मार्च दिन गुरुवार से शुरू हुआ है और दिनांक 30.मार्च दिन रविवार को समापन होगा l अध्यक्ष नारायण प्रसाद साहू तथा उपाध्यक्ष रमेश कुमार निषाद ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारे ग्राम भरवाडीह कला के इस अखंड रामायण समारोह में आस पड़ोस के अलावा दूर दराज की भी रामायण टोलिया आ रहे हैं l गजेंद्र निषाद तथा बलराम वर्मा ने बताया कि प्रत्येक टोलियों को समिति के द्वारा 551रु.व श्रीफल भेंट किया जा रहा है lसदस्यगण - जागेश्वरी निषाद, आरती निषाद, वीणा ध्रुव, संतुराम निषाद, कमल निषाद, मोहन साहू, रामचरण साहू, देवप्रसाद ध्रुव, दीनदयाल निषाद, हीरासिंग वर्मा, योगेश निषाद, बलराम वर्मा, रवि वर्मा, चितरंजन साहू, सुरेश निषाद, कपिल ध्रुव,शिक्षक देव प्रसाद ध्रुव द्वारा भोजनालय आदि एवं अन्य व्यवस्थाओं का सहयोग किया जा रहा है l समस्त ग्रामवासी राम कथा का श्रवण कर हर्ष का अनुभव कर रहे हैं l उक्त जानकारी ग्राम के शिक्षक धीरेंद्र वर्मा के द्वारा दी गई l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.