गढ़ उपरोड़ा का सार्वजनिक अखंड नवधा रामायण भव्य कलश यात्रा के साथ धूमधाम पूर्वक शुभारंभ
कोरबा - कोरबा जिले के सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्र के अजगर बहार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष यानी 20वां वर्ष का सार्वजनिक श्री अखंड नवधा रामायण का पुण्य कार्यक्रम आज 8 मार्च शुक्रवार महाशिव रात्रि के पावन पर्व एवम महिला दिवस के शुभ अवसर पर 61 माताएं बहनें द्वारा पहली बार भव्य कलश यात्रा कार्यक्रम निकाली गई जिसको ग्राम जाताडांड के करमा नृत्य पार्टी द्वारा स्वागत करते हुए राम मंदिर से हनुमान मंदिर से नवधा पंडाल तक लाया गया। इस कार्यक्रम का समापन एवम चढोत्तरी 17मार्च एवम सहस्त्र धारा एवम ब्राम्हण भोज 18 मार्च सोमवार को होगा।इस कार्यक्रम के आचार्य राधे श्याम गोस्वामी कटघोरा वाले है,इस पुण्य कार्यक्रम के अध्यक्ष सुख राम मरकाम उपाध्यक्ष बंशीदास महंत एवम संरक्षक समयलाल,विकास सिंह,सुशील कुमार,जितेंद्र देवांगन,रथ राम,कमल सिंह,मंच संचालक राजाराम राठिया (धर्म सेना प्रमुख) रामू विश्वकर्मा,किस्मत सिंह,राजकुमार, छतर पाल ,बुधवार सिंह रहेंगे।
CNI न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.