नवोदय कर्मियों को मिलेगा पेंशन
अहमदाबाद गुजरात। श्री हरीश देवेदी सांसद एवम संसदीय कार्य समिति के सदस्य जो नवोदय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को एनुइटई बेस्ड पेंशन के लिए गठित की गई थी उन्होंने कहा आपकी मांग जायज है और हमने अपनी सिफारिश पिटीशन कमिटी को भेज दिया है
,हमे उम्मीद हि नहि पूर्ण विश्वाश है सरकार एवम बीत मंत्रालय विचार करेगा एवम नवोदय कर्मियो का चीर लंबित मांग पूर्ण होगी,
श्री हरीश दिवेदी अपने निजी दौरे पर गुजरात में थे जहां नवोदय विद्यालय कर्मचारी कल्याण समिति गुजरात के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की एवम अपनी चीर लंबित मांग पर चर्चा की
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.