राजनांदगांव
भाजपा नेता के आड़ में चल रहा है वन विभाग से अवैध रेत उत्खनन
डोंगरगढ वनांचल क्षेत्र के ग्राम बागरेकसा में वन विभाग के नदी नाले से अवैध रेत उत्खनन की कर बंदर बांट कर रहा है। वन विभाग के जमीन से ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG08AC 7913 द्वारा रेत उत्खनन कर लाखों रूपए कि सरकार को लगा रहा है चूना।
वनांचल क्षेत्र विभाग के जमीन और नदी नाले से अवैध रेत उत्खनन काफी लंबे समय से चल रहा है। वन विभाग के आला अधिकारी को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हूआ है। ट्रेक्टर के ड्राईवर से पूछा गया रेत के बारे में तो कोई मेश्राम नामक व्यक्ति के आर्डर में ले जाने की बात कही गई तो डाईवर ने बताया कि ओ महाराष्ट्र में है फिर मेश्राम के बेटे द्वारा आपने पिता जी को भाजपा नेता के नाम से बात करवाया और फोन में मिडिया को दबंगई दिखाते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हूवे कहा कि जो करना है कर लो।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.