Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, March 26, 2024

लाखों की राशि हेराफेरी कर गबन करने के फरार आरोपी जेल दाखिल

 लाखों की राशि हेराफेरी कर गबन करने के फरार आरोपी जेल दाखिल



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


सरगुजा - आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही तेजी से हो रही है। इसके तहत आपराधिक न्यायभंग कर राशि हेराफेरी कर गबन करने के मामले में एक फरार आरोपी पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक को मणीपुर थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया,  जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 

                               पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार गत दिवस 22 मार्च को थाना मणीपुर में प्रार्थी हीरादास मानिकपुरी पिता श्री बृक्षदास मानिकपुरी उम्र 33 वर्ष क्षेत्र प्रबंधक आरोहण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च अम्बिकापुर स्थायी पता पिहरिद मालखरौदा, जांजगीर चांपा के द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि पूर्व शाखा प्रबंधक अक्षय कुमार टण्डन एवं पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक लक्ष्मण यादव के द्वारा आरोहरण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च अम्बिकापुर में सेवक रहते हुये आपराधिक न्यासभंग करते हुये कुल 6218279 रूपये का हेराफेरी कर गबन किया गया है। आरोपियों द्वारा मिलकर काम करने के परिणाम स्वरूप 5418279 रूपये का गबन एवं नगदी दुरूपयोग तथा 08 लाख रूपये की केवायसी फेराफेरी कर गबन किया गया है। दोनों आरोपियों द्वारा कम्पनी के राशि का अपने निजी उद्देश्य के लिये अपने पद का आपराधिक न्यासभंग करते हुये फेराफेरी कर गबन किया गया है। उक्त आरोपियों द्वारा दिनांक 01 अगस्त 2023 से 26 जनवरी 2024 के मध्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया है, इनके कृत्य से कम्पनी और बडे़ पैमाने पर ग्राहकों को नुकसान हुआ है। जिससे थाना मणीपुर पुलिस द्वारा सदर धारा 409, 34 भादसं के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण पंजीबद्व उपरांत आरोपियों की पता-तलाश की जा रही थी, कि 23 मार्च को पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मामले के मुख्य आरोपी पूर्व शाखा प्रमुख अक्षय कुमार टण्डन उम्र 27 वर्ष निवासी भुंईगांव थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा छग. को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उसने बताया कि वह अपने पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक लक्ष्मण यादव के साथ मिलकर आरोहण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च कम्पनी के कलेक्शन पैसे को कम्पनी के खाते में जमा ना कर तथा धोखाधड़ी के साथ केवायसी से हेराफेरी कर 6218279 रूपये का गबन किया है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं विवेचना में मामले के अन्य फरार आरोपी की पता-तलाश की जा रही थी, जिसे 25 मार्च को पुलिस टीम द्वारा पकड़कर हिरासत में लिया जाकर पूछताछ किया गया। उससने बताया कि वह अपने आरोहण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च अम्बिकापुर के पूर्व शाखा प्रबंधक अक्षय कुमार टण्डन के कहने पर लोगों का केवायसी के माध्यम से लोन खाता तथा अन्य खाता मेरे द्वारा खोला गया था, जिसका अप्रुवल शाखा प्रबंधक अक्षय कुमार टण्डन के द्वारा किये जाने पर लोगों का फेक खाता खोलकर कस्टमर के पैसों का हेराफेरी कर कलेक्शन किये गये पैसों को कम्पनी के खाता में ना जमाकर हमदोनों मिलकर आपस में अपने-अपने निजी कार्य में इस्तेमाल किये जाने का उल्लेख किया। हेराफेरी कर गबन किये गये पैसों से उसके द्वारा रोजमर्रा घरेलु वस्तुयें, सामान, जेवर, मोबाईल, लैपटॉप इत्यादि खरीदना बताया। इसके कब्जे से पैनकार्ड, एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा अपराध सबूत घटित करना पाये जाने से मणीपुर थाना पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। मामले के आरोपी के पता-तलाश/गिरफ्तारी में थाना मणीपुर से प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, मनीष सिंह इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।


गिरफ्तार आरोपी -


 लक्ष्मण यादव उम्र 29 वर्ष निवासी कौडियापारा, वार्ड नं. 10, यादव निवास थाना पिथौरा, जिला महासमुन्द हा.मु. चौदहा कॉलोनी डिगमा, थाना गांधीनगर, जिला सरगुजा छ.ग.।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad