हास्य कवि सम्मेलन में झूमते रहे श्रोता
राजनांदगांव । 3 मार्च 2024 को इरईकला (घुमका) जिला-राजनांदगाँव में साहित्य प्रेमी श्री शिवप्रसाद साहू जी (R E O) के आमंत्रण व संयोजन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया था,,जिसमे आमंत्रित कवि गण थे सर्वश्री डॉ.पीसीलाल यादव (प्रसिद्ध गीतकार/ साहित्यकार,लोक कलाकार व संचालक-"दूध मोंगरा"-गंडई, विनय शरण सिंह (हास्य/व्यंग्य-खैरागढ़), मिनेश साहू (गीतकार/आमा मउर फेम,रायपुर, राजकुमार 'मसखरे' (हास्य/ व्यंग्य-भदेरा), देवचरण 'धुरी' (मुकरी/व्यंग्य -पांडातराई,कवर्धा), संजू उइके (हास्य/व्यंग्य-गंडई), धर्मेन्द्र डहरवाल 'हरहा'(हास्य-सोहागपुर ) शामिल हुए। मिनेश साहू जी के संचालन में देर रात तक हास्य व व्यंग्य की कविताओं से श्रोता लोटपोट होते रहे ! कार्यक्रम में श्रोता के रूप में इस अंचल के साहित्यकार भी उपस्थित थे,जिसमें दुजराम साहू जी,भजन गायक आशीष बैरागी जी आदि के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे । इस कवि सम्मेलन में श्रोताओं के रूप में नारी शक्तियों की उपस्थित खास रही ,,, कार्यक्रम बहुत ही सफ़ल रहा,,मजा आ गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.