भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति पांडादाह के पुनः अध्यक्ष-पंडित मिहिर झा जी को चुनें गए
संरक्षक- ओम झा जी,रामेश्वर रामटेक,गौतम जैन जी, उपाध्यक्ष-रिकू महोबिया जी, सन्नी यदु जी,बंशी वर्मा जी,कमलेश यदु जी, कोषाध्यक्ष- सत्येन्द्र साहू जी, सचिव-राजू यदु, सहसचिव- सूर्यश खरे, संतोष वैष्णव, वही मीडिया प्रभारी-संजू महाजन जी को बनाया गया
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
मंदिर सेवा समिति पांडादाह में आज आम वार्षिक बैठक आयोजित किया गया जिनमें प्रमुख विषय समिति का चुनाव किया गया तेरह वर्षों से लगातार अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्हाल रहे श्री मिहिर झा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया समिति में श्री नरोत्तम सिन्हा जी,श्री ओम झा जी, रामेश्वर रामटेके जी, गौतम जैन जी को समिति के संरक्षक बनाए गए इसके आलावा सचिव की महती जिम्मेदारी श्री राजू यदु जी को दिया गया है उपाध्यक्ष-श्री रिंकू महोबियां जी, सन्नी यदु जी, बंशी वर्मा जी, कमलेश यदु जी को मनोनीत किया कोषाध्यक्ष- श्री सत्येंद्र साहू बनाए गए सहसचिव के रूप में श्री सुयश खरे,संतोष वैष्णव को मनोनीत किया गया वहीं मीडिया प्रभारी- संजू महाजन जी को जिम्मेदारी दिया गया इसके अलावा 15 सदस्यों की कार्यकारिणी भी बनाया गया है कार्यक्रम के समापन में सामूहिक शांति पाठ एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया नवनिर्मित समिति ने आज निर्णय लिया है की छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी,पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल को भगवान श्री जगन्नाथ जी धाम पांडादाह में आमंत्रित करने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया! अतिथियों का सम्मान भव्य रूप से किया जाएगा तथा पांडादाह क्षेत्र को पर्यटन केंद्र में शामिल करने के लिए क्षेत्र के आमजनता पुराजोर लगाने के लिए आश्वासन दिए वहीं निवेदन संबंधी ज्ञापन दिया जावेगा आज की इस बैठक में क्षेत्र के अनेकों ग्रामों से प्रभु के सेवक भक्त आध्यात्मिक प्रमुख प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.