बाल विज्ञान प्रदर्शनी में जानवी को प्रथम स्थान मिला वही ओम पाल ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
शाला में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अन्य विधाओं में भी अपनी प्रतिभा का मंचन समय समय पर करते रहते है इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चेचानमेटा की कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी जानवी ने विगत दिनों कबीरधाम में आयोजित संभाग स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जानवी ने अपने मॉडल में इरिगेशन कम सैनिटाईजर मशीन का निर्माण किया था जिसमे काम लागत एवम आसान सुविधा में पेड़ पौधों , क्यारियों , सब्जियों में सिंचाई का साधन अपनाकर पानी की बचत एवम पानी के सदुपयोग करना है साथ ही साथ विगत एवम वर्तमान समय में कोरोना जैसी महामारी के बचाव के लिए घर घर दवाई का छिड़काव कर रोगों से बचने का तरीका अपनाना मुख्य उद्देश्य है इस मशीन का उपयोग से लागत कम लगता है इसे किसी भी जगह पर ले जाया जा सकता है जरूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार इसी खोलकर एवम संधारित कर इसका उपयोग किया जा सकता है इस मशीन को बिजली एवम बैटरी से भी चला सकते है । साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चेचान मेटा के नवमी के छात्र ओमपाल ने भी संभाग स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ओमपाल ने अपने मॉडल में स्वास्थ्य के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाइब्रेटर स्टिक बनाया था जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया है दोनो बच्चो का चयन राज्य स्तरीय मॉडल प्रदर्शन हेतु जगदलपुर के लिए चयन हुआ है दोनो बच्चो की प्रतिभाओं को देखते समस्त स्टाफ एवम शाला प्रबंधन समिति ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है बधाई देने वालों में प्रधानपाठक भगवान सिंह ठाकुर , नरेंद्र तिवारी , मुकेश देवांगन , छत्रपाल साहू, उत्तम साहू, संतोष डहरवाल, लखन शिवारे , श्रीमती मीनू साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति , जितेंद्र राजपूत उपाध्यक्ष , मुकेश साहू, सरपंच श्रीमती दुलारी वर्मा , भोलेश्वरी साहू , मोहिनी साहू , अनुपा वर्मा, दुलारी साहू, गीतेश्वरी साहू, संगू ठाकुर, प्राचार्य श्रीमती जान्हवी तिवारी, सुश्री हेमलता भारद्वाज, श्रीमती अंजली वर्मा , श्रीमती विजयश्री ताम्रकार, हेमेंद्र पंसारी, नोकेश्वर वर्मा आदि ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.