भारत गावों में बसता है _ शांति दीवान
बालाघाट मध्यप्रदेश। पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि, भारत देश गावो में बसता इसी के अनुरूप आज देश के गावों का विकास किया जा रहा है ।
सरकार ने गावों की विकास की बागडोर ग्राम पंचायतों को सौप दिया है । आज हम जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हीरापुर की सरपंच श्रीमती शांति गुड्डा दीवान से उनके ग्रामपंचायत हुए विकास कार्यों पर चर्चा कर रहे है ।
बालाघाट से सी आई एन न्यूज के लिए पृथ्वीराज अकेला की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.