भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी गई श्रद्धांजली
खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई। शासकीय प्राथमिक शाला _पुरेना, संकुल केंद्र _घिरघोली विकास खंड_ छुई खदान, जिला _खैरागढ़ छुई खदान गंडई में आजादी के दीवानों को जो अपना सब कुछ भारत माता और भारत वासियों को निछावर कर के चले गए उन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं आज अवसर है कम से कम दो मिनट मौन धारण कर सके उनके द्वारा बताए हुए रास्तों पर चलना सीखे ।प्रधान पाठक श्री तुलेश्वर कुमार सेन ने तीनों क्रांतिकारियों की संक्षिप्त जीवन परिचय को बच्चों को बताया है।किस किस तरह से उनका बचपन रहा और किस तरह आजादी की स्वतंत्रता आंदोलन में वे शामिल हो गए उन तीनों के विचारों को बताया उनके द्वारा किए हुए कार्यों और संस्मरण को बच्चों को बताया।भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सदा अमर रहे आज हम आपको बता रहें हैं।आप सब अपनी आने वाली पीढ़ियों को जरूर बताना उनके बारे में अपने घरों में जाकर जरूर पूछना और नहीं बता सके तो आप सभी लोग अपने घर वालों को जरूर बताना।किस तरह आजादी के मतवालों को फांसी के दिन से पूर्व ही शाम को फांसी पर चोरी छुपे चुपके से लटका दिया था।ये अमर शहीद ही हमारे असली हीरो और रोल मॉडल होना चाहिए न की आजकल के फिल्मी दुनियां वाले।इंकलाब जिंदाबाद के नारे और मेरा रंग दे बसंती चोला गीत सदा आसमान पर गूंजते रहना चाहिए। आज के कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री तुलेश्वर कुमार सेन,सहायक शिक्षक श्री गोकुल राम वर्मा अतिथि शिक्षक कुमारी ओगेश्वरी धुर्वे सहित समस्त छात्र छात्राएं शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.